Punjab News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने पंजाब इकाई के सात नेताओं को नई जिम्मेदारी देने का ऐलान किया. सात में से एक को पंजाब आप (Punjab AAP) का कार्यकारी अध्यक्ष, चार को प्रदेश उपाध्यक्ष, एक को प्रदेश महासचिव, एक अन्य को पंजाब यूनिट आप युवा मोर्चा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पार्टी पंजाब यूनिट के संगठन को पहले से ज्यादा मजबूती मिलेगी. पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान ने भी नई जिम्मेदारी पाने वाले नेताओं को बधाई दी. 


पार्टी के इन नेताओं को मिली नई जिम्मेदारी


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद डॉ. संदीप पाठक की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी में कहा गया है कि पार्टी नेता बुधराम (Budh Ram) को पंजाब आप का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. अमनशेर सिंह, जसवीर सिंह राजा गिल, जगदीप सिंह काका ब्रार और तरुणप्रीत सिंह सोंद को प्रदेश उपाध्यक्ष, जगरूप सिंह शेखवन को प्रदेश का महासचिव और देविंदरजीत सिंह लड्डी को पंजाब आप युवा विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने पार्टी के इन नेताओं के लिए तय नई जिम्मेदारियों का ऐलान करने के साथ सफलता की शुभकामनाएं भी दी है. उन्होंने कहा है कि पार्टी को इन नेताओं से काफी उम्मीद है. इन नेताओं को अभी तक योगदान काफी सराहनीय रहा है. साथ भरोसा है कि लोग पंजाब में पार्टी की और मजबूत करने की दिशा में अहम भूमिका निभाएंगे. 



पंजाब में नई ऊंचाइयों को छुएगी AAP


वहीं पंजाब आप के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने नई नियुक्तियों के बाद सभी नेताओ को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि नई जिम्मेदारी हासिल करने वाले नेताओं की यह एक अविश्वसनीय उपलब्धि है जो पार्टी के प्रति आपके समर्पण और दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है. अब इन नेताओं के मार्गदर्शन और नेतृत्व से आम आदमी पार्टी नई ऊंचाइयों को छुएगी.


यह भी पढ़ें:  Sidhu Moosewala Murder Case : मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह का आरोप- बेटे की हत्या के मामले में केवल कमेटियां बनीं, आगे कुछ नहीं हुआ