Punjab LPG Price Hike: घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में भारी बढ़ोतरी, जानें- पंजाब में एक सिलेंडर के लिए देने होंगे कितने रुपए
Domestic LPG Gas Cylinder: गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक 14.2 गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है.
LPG Price Hike: मंहगाई से परेशान पंजाब की आम जनता को कहीं से भी राहत मिलने की गुंजाइश नहीं दिख रही है. वहीं लोगों को एक बार फिर अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी क्यों कि रसोई गैस की बढ़ती कीमतों ने बड़ा झटका दिया है. गैस कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भारी बढ़ोतरी कर दी है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार 14.2 गैस सिलेंडर पर 50 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. जिसके बाद पंजाब में अब गैस की कीमत 1012.5 रुपए से बढ़कर 1062.5 रुपए पहुंच गई है.
रसोई गैस की कीमत आज यानी 6 जुलाई से लागू हो गई हैं. पिछले 6 महीने में ये तीसरा मौका है जब रसोई गैस की कीमत में इजाफा हुआ है. इन बढ़ी हुई कीमतों के बाद एलपीजी सिलेंडर की कीमत पंजाब में एक हजार रुपये के पार पहुंच गई है. वहीं 6 अक्टूबर 2021 से 21 मार्ट 2022 तक गैस के दाम स्थिर रहे हैं. वहीं 5 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम भी बढ़ गए हैं और इसमें 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. वहीं 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 8.50 रुपये की कटौती की गई है.
कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम घटे
वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में एक बार फिर कटौती की गई है. इससे पहले 1 जुलाई को भी इसके दाम 198 रुपये घटाए गए थे. इस कटौती के बाद कई शहरों में कमर्शियल LPG सिलेंडर 198 रुपये तक सस्ता हो गया था. बुधवार को एक बार फिर इसमें 8.50 रुपये की कटौती की गई है.