Punjab AG Resignation: पंजाब के एडवोकेट जनरल एपीएस देओल का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है. नवजोत सिंह सिद्धू लगातार केपीएस देओल के इस्तीफे की मांग कर रहे थे. पंजाब की चरणजीत सिंह चन्नी की सरकार ने सिद्धू की ये मांग मान ली है. चन्नी कैबिनेट की ओर से केपीएस देओल का इस्तीफा राज्यपाल को भेजा गया है और स्वीकार होते ही आधिकारिक एलान कर दिया जाएगा.


केपीएस देओल के इस्तीफे को नवजोत सिंह सिद्धू की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. केपीएस देओल की नियुक्ति के बाद से सिद्धू उनका विरोध कर रहे थे और उन्होंने इसी मुद्दे पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी दे दिया था.


पिछले हफ्ते सिद्धू ने अपना इस्तीफा वापस लेने की बात कही थी. लेकिन सिद्धू ने ये शर्त रखी थी कि वह देओल का इस्तीफा होने तक पंजाब कांग्रेस के ऑफिस में जाकर कामकाज नहीं संभालेंगे. इस मामले की वजह से सिद्धू और चन्नी के रिश्तों में भी तनाव पैदा हो गया था.


सिद्धू ने देओल को बना रखा था निशाना


केपीएस देओल और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच पिछले कुछ दिनों में एक-दूसरे पर आरोप लगाने का सिलसिला भी शुरू हो गया था. केपीएस गिल ने सिद्धू पर सरकार के कामकाज में दखल देने का आरोप लगाया था जबकि सिद्धू ने उन पर हमला बोलते हुए 2015 बेअदबी मामले में आरोपियों के बचाव करने की बात कही.


सिद्धू ने केपीएस देओल के मामले को लेकर चरणजीत सिंह चन्नी सरकार के फैसलों पर भी जमकर सवाल उठाए. सिद्धू और चन्नी हालांकि आज एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे और माना जा रहा है कि अब सिद्धू और चन्नी के बीच छिड़े तनाव का अंत भी हो गया है.


Punjab Cabinet Meeting: चरणजीत चन्नी सरकार का बड़ा फैसला, 36 हजार कच्चे कर्मचारी पक्के किए जाएंगे