Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस और पंजाब की राजनीति लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. इस बीच पंजाब के महाधिवक्ता (Punjab Advocate General) एपीएस देओल ने नवजोत सिंह सिद्धू पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए एक बयान में कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू सरकार और एडवोकेट जनरल के ऑफिस के कामकाज में बाधा डाल रहे हैं.


न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक 1 नबंवर को एपीएस देओल ने पंजाब के एडवोकेट जनरल के पद से इस्तीफा दे दिया था. बीते दिनों में नवजोत सिंह सिद्दू पंजाब के महाधिवक्ता पद पर देओल की नियुक्ति को लेकर कई बार सवाल उठाया. एपीएस देओल 2015 में धार्मिक ग्रंथ बेअदबी मामले के बाद हुई पुलिस गोलीबारी के मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे.






गलत सूचना फैलाने का भी लगाया आरोप


एपीएस देओल ने कहा, “नवजोत सिंह सिद्धू के बार-बार बयान नशीले पदार्थों और बेअदबी के मामलों में न्याय सुनिश्चित करने के राज्य सरकार के गंभीर प्रयासों को पटरी से उतारने की कोशिश करते हैं. सिद्धू अपने राजनीतिक सहयोगियों पर राजनीतिक लाभ हासिल करने के लिए गलत सूचना फैला रहे हैं.”


कांग्रेस पार्टी के कामकाज को खराब करने की कोशिश हो रही- एपीएस देओल


इसके साथ ही उन्होंने कहा, “पंजाब के महाधिवक्ता के संवैधानिक कार्यालय का राजनीतिकरण कर अपने स्वार्थी राजनीतिक लाभ के लिए पंजाब में आगामी चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस पार्टी के कामकाज को खराब करने के निहित स्वार्थों द्वारा एक ठोस प्रयास किया जा रहा है.”


Punjab News: जगदीश टाइटलर को लेकर अब अकादी दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने किया ये बड़ा एलान


क्या पंजाब में कांग्रेस के प्रचार की कमान संभालेंगे प्रशांत किशोर? जानिए- इस सवाल पर क्या बोले नवजोत सिंह सिद्धू