Heatwave In Punjab: देश के साथ-साथ इन दिनों पंजाब में भीषण गर्मी पड़ रही है. यहां तापमान लगातार सामान्य से ज्यादा बना हुआ है. गर्मी को देखते हुए पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू), लुधियाना ने राज्य के किसानों को असामान्य रूप से उच्च तापमान से सावधानी बरतने को कहा है. जिसमें कहा गया है कि तेज गर्मी की वजह से खेत में लगी फसलों और पशुओं पर हीटवेव का असर हो सकता है. 


सूख सकती हैं सब्जियां  
पीएयू के एक्सटेंशन शिक्षा निदेशक डॉ अशोक कुमार ने तेज गर्मी और पानी की बढ़ती मांग को लेकर अलर्ट किया. एडवाइजरी में कहा गया है कि खेत में लगे नए अंकुरित पौधे तेज धूप से जल सकते हैं या खत्म भी हो सकते हैं. धान की नर्सरी और हाल ही में बोई गई कपास की फसल के नए पत्तों को भी नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही तेज धूप सब्जी की फसलों और उसके फूल को भी नुकसान पहुंचा सकती है. गर्मी 'मूंग' में लगे फूल का भी गिरने का कारण बन सकती है.


Rajya Sabha Election 2022: किरण चौधरी का वोट खारिज होने पर कांग्रेस नेता ने कहा- जानबूझकर की है गलती, मिला ये जवाब


फलों को नुकसान पहुंच सकता है
इस तरह, फसलों की उचित निगरानी जरूरी है, उनमें गर्मी और पानी के स्तर को देखते रहें. फसलों को समय-समय पर आवश्यकता अनुसार सिंचाई करनी चाहिए. इसके साथ ही गर्म मौसम फलों की फसलों के लिए भी ठीक नहीं है, इसलिए इनकी पर्याप्त सुरक्षा जरूरी है. इस मौसम में विशेष रूप से आम, लीची, नाशपाती और खट्टे फलों में होने वाले नुकसान से बचने के लिए सिंचाई करते रहें, जिससे कि उचित नमी बनी रहे. छोटे और कोमल पौधों को गर्मी से बचाने के लिए पुआल या गीली घास से बचाया जा सकता है.


पालतू जानवरों पर विशेष ध्यान दें
साथ ही गर्मी को देखते हुए पालतू जानवरों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है. गर्मी और डीहाईड्रेशन से बचने के लिए, जानवरों को धर के अंदर रखें और उन्हें लगातार पानी और पौष्टिक आहार के देते रहें. जानवरों के शरीर के तापमान को बनाए रखने और गर्मी को कम करने के लिए उन्हें समय-समय पर उन्हें स्नान कराएं. इसमें भी विशेषकर विदेशी नस्ल की गायों के लिए कूलर/पंखे की भी व्यवस्था की जा सकती है.


Gurugram News: वैवाहिक विवाद में बच्चे के पितृत्व पर सवाल, HC ने कहा- बच्चे के भविष्य से नहीं खेलना चाहिए