Bikram Singh Majithia Custody Extended: पंजाब में चुनावी परिणाम आने में महज कुछ ही घंटे बाकी हैं. इस बीच कद्दावर अकाली नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) को तगड़ा झटका लगा है. दरअसल ड्रग्स केस मामले में पटियाला सेंट्रल जेल में बंद मजीठिया की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) अवधि को मोहाली कोर्ट ने बढ़ा दी है. अब उन्हें 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा. बता दें कि मजीठिया की रेगुलर जमानत याचिका को मोहाली कोर्ट पहले ही खारिज कर दिया था. ऐसे में इस फैसले मजीठिया के लिए बड़े झटके तौर पर देखा जा रहा है.
मोहाली कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को मोहाली कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि ड्रग्स मामले में जेल में बंद अकाली दल नेता मजीठिया की न्यायिक हिरासत आगामी 22 मार्च तक बढ़ायी जा रही है. वहीं इससे पूर्व पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मजीठिया की गिरफ्तारी पर 23 मार्च तक रोक लगा दिया था. दरअसल मजीठिया पंजाब में बतौर अकाली उम्मीदवार चुनाव लड़े. वहीं उच्चतम न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए उन्होंने अगले दिन यानि 24 फरवरी को मोहाली कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था. 24 फरवरी को अदालत ने उन्हें 8 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
जेल में मजीठिया पर सख्ती
माना जाता है कि पंजाब की सियासत में एक बड़ा नाम बिक्रम सिंह मजीठिया की अकाली-भाजपा सरकार के दौरान खूब चलती थी. वहीं अकाली की सरकार जाने के बाद, कांग्रेस ने उनपर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था. जानकारी के मुताबिक पटियाला केंद्रीय जेल में बंद मजीठिया पर जेल प्रशासन भी अब काफी सख्ती बरत रहा है. बड़ी संख्या में मुलाकात करने पहुंचने वाले अकाली नेताओं की एंट्री पर लगाम कसते हुए जेल प्रशासन ने कहा कि अब हफ्ते में केवल दो बार किसी एक पारिवारिक सदस्य को उनसे मिलने की इजाजत होगी. वहीं कल पंजाब में चुनावों के नतीजे आने वाले हैं, इस बीच देखना ये होगा कि सियासी परिणाम उनके पक्ष में आते हैं या नहीं.
Punjab: चुनाव नतीजों से ठीक पहले सीएम चन्नी का वीडियो Viral, बकरी का दूध निकालते नजर आए मुख्यमंत्री