Punjab: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने दी जानकारी, सभी विपक्षी पार्टियों की बैठक हुई स्थगित
पंजाब में विपक्षी पार्टियों द्वारा होने वाली मीटिंग को स्थिगित करने के लिए पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने मांग की है.
पंजाब कांग्रेस ने शुक्रवार को शिरोमणि अकाली दल (शिअद) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर सभी विपक्षी दलों की होने वाली बैठक स्थगित होने की जानकारी दी है. इस बात की जानकारी पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष राजा वडिंग ने अपने ट्विटर पर दी है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए चंडीगढ़ के पंजाब भवन में होने वाली बैठक को स्थगित करने की घोषणा की.
पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट करते हुए लिखा- पंजाब की सुरक्षा और बिगड़ती कानून व्यवस्था के मुद्दों की तत्काल प्रकृति के बावजूद और उनकी प्रारंभिक सहमति के बावजूद उन्हें इस बैठक के लिए सबसे अच्छी तरह से पता था. अकाली दल और बीजेपी पंजाब ने आज के लिए निर्धारित सभी दलों की बैठक को स्थगित करने की मांग की है. इसलिए यह बैठक स्थगित होती है. बता दें कि पंजाब में प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने प्रदेश में हो रही हिंसा को देखते हुए राज्य में कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी (आप) सरकार से निपटने के लिए एक संयुक्त रणनीति विकसित करने के लिए सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई थी.
इस बैठक के लिए कांग्रेस अकाली दल और बीजेपी के अलावा, संयुक्त अकाली दल, भाकपा, माकपा और बसपा सहित अन्य दलों को भी राज्य सरकार को जवाबदेह ठहराने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए आमंत्रित किया गया था. पंजाब कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल पंजाब की आप सरकार पर निशाना साधे हुए हैं कि आप सरकार में पंजाब में काफी हिंसा हो रही है. पंजाबी सिंग सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद भगवंत मान सरकार पर विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं.