Punjab News: पंजाब में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. तीन कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहा किसान आंदोलन (Farmer Protest) फिलहाल पंजाब की सियासत का सबसे बड़ा मुद्दा है. बीजेपी के साथ नजदीकी बढ़ाने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) ने भी किसान आंदोलन का मुद्दा उठाया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केंद्र सरकार से तीन कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग की है. 


केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों का सबसे ज्यादा विरोध पंजाब में देखने को मिल रहा है. अमरिंदर सिंह ने कहा, ''केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा. कृषि कानूनों के विरोध में एक साल से ज्यादा वक्त हो चुका है इस समस्या का समाधान किया जाना चाहिए.


अमरिंदर सिंह ने आगे कहा, ''अगर इस समस्या का समाधान नहीं निकाला गया तो अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए गांव वाले राजनीतिक दलों को प्रचार करने की अनुमति नहीं देंगे. किसान संकट का हल भारत की सरकार को निकालना चाहिए.''


बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहते हैं अमरिंदर सिंह


किसान आंदोलन का हल नहीं निकलने पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में अशांति बढ़ने का दावा किया है. पूर्व सीएम ने कहा, ''अगर इसका हल निकाला नहीं गया तो पंजाब में अशांति बढ़ सकती है. कृषि आंदोलन राष्ट्र विरोधी तत्वों को एक मंच प्रदान कर सकता है.''


बता दें कि कांग्रेस से अलग होने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब लोक कांग्रेस का गठन किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह अगला चुनाव बीजेपी के साथ मिलकर लड़ना चाहते हैं. अमरिंदर सिंह ने हालांकि शर्त रखी है कि गठबंधन के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार को तीन कृषि कानून वापस लेने होंगे.


करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद भारतीय ऋद्धालुओं का हुआ जोरदार स्वागत, तस्वीरों में देखें