Punjab Election 2022: अमृतसर के मेयर Karamjit Singh Rintu ने जॉइन की AAP, पार्टी संयोजक केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा
Punjab Election: पंजाब में विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग से ठीक पहले अमृतसर मेयर ने 'आम आदमी पार्टी जॉइन' कर ली है. इस मौके पर केजरीवाल ने कहा कि अमृतसर को वर्ल्ड आइकॉन सिटी बनाएंगे.
![Punjab Election 2022: अमृतसर के मेयर Karamjit Singh Rintu ने जॉइन की AAP, पार्टी संयोजक केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा punjab amritsar mayor Karamjit Singh Rintu joins aap in presence of cm arvind kejriwal and bhagwant mann ann Punjab Election 2022: अमृतसर के मेयर Karamjit Singh Rintu ने जॉइन की AAP, पार्टी संयोजक केजरीवाल ने किया ये बड़ा दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/16/a596e0f07d982d8ee63ee7eea61fc43c_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Amritsar Mayor Joins AAP: पंजाब में वोटिंग के पहले भी पार्टियों में आवाजाही का दौर जारी है. इस बीच अमृतसर (Amritsar) के मेयर करमजीत सिंह रिंटू (Karamjit Singh Rintu) ने आम आदमी पार्टी जॉइन कर लिया है. बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की उपस्थिति में मेयर करमजीत सिंह रिंटू ने पार्टी ज्वाइन की है. इस मौके पर पार्टी के मुख्यमंत्री उम्मीदवार भगवंत मान (Bhagwant Mann) भी मौजूद थे.
अमृतसर को वर्ल्ड आइकॉन सिटी बनाएंगे- केजरीवाल
पार्टी में अमृतसर के मेयर को शामिल कराते हुए केजरीवाल ने कहा कि अमृतसर को वर्ल्ड आइकॉन सिटी बनाएंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि पर्चा राज खत्म करेंगे, पंजाबी और व्यापारियों को सुरक्षा देंगे, साथ ही व्यापारियों में जो डर है उसे खत्म करेंगे.
कल धुरी में केजरीवाल ने व्यापारियों को किया था संबोधित
पार्टी को मजबूत करने के क्रम में कल अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के धुरी विधानसभा में व्यापारियों को संबोधित किया. धुरी आज पंजाब की सबसे हॉट और वीआईपी सीट है, क्योंकि आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान यहां से चुनाव लड़ रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने संबोधन के दौरान का कि "भगवंत मान पंजाब के होने वाले सीएम हैं और सीएम के हल्के में तो सबसे ज्यादा काम होते हैं. तो यहां की सबसे समस्याएं दूर होंगी."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)