Amritsar New Police Commissioner: पंजाब पुलिस में हाल ही में बड़ा फेरबदल हुआ है और कई आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इसी दौरान अब अमृतसर में जसकरण सिंह को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. अमृतसर के नए पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने कार्यभार संभालते हुए हथियार रखने वालों को चेतावनी देदी है. उन्होंने कहा कि हथियार रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लाइसेंस की जांच की जाएगी और अगर उनके पास लाइसेंस से संबंधित कागज नहीं है तो उनका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. इसके साथ ही जसकरण सिंह ने अमृतसर के नए पुलिस कमिश्नर का पदभार संभालने के बाद मीडिया से कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति बनी रहेगी और किसी भी तरह की सहनशीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अमृतसर की यातायात व्यवस्था पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
इसके साथ ही अमृतसर के नए पुलिस कमिश्नर जसकरण सिंह ने कहा कि एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया जाएगा. इस नंबर पर जनता अपराध की शिकायत कर सकती है. वहीं उन्होंने कहा कि जिन लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई गई है, उनसे विशेष बातचीत की जाएगी. बता दें कि अमृतसर में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु माथा टेकने आते हैं और यहां की कानून-व्यवस्था पर काफी ध्यान रखा जाएगा. वहीं यात्रियों को यातायात संबंधी किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए यातायात को सुचारू रूप से चलाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
आईपीएस कुलदीप सिंह बने एसटीएफ प्रमुख
बता दें कि जसकरण सिंह अमृतसर के नए पुलिस कमिश्नर बनने से पहले आईजीपी फिरोजपुर रेंज, आईजीपी पीएपी जालंधर, आईजीपी बठिंडा रेंज, आईजीपी लुधियाना रेंज के अलावा कई महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पंजाब सरकार द्वारा पुलिस विभाग में किए गए फेरबदल के बाद आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह को हरप्रीत सिंह सिद्धू की जगह मादक पदार्थ निरोधक विशेष कार्य बल (एसटीएफ) का प्रमुख नियुक्त किया गया है. वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी बी चंद्रशेखर को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (जेल) का प्रभार दिया गया है.