Punjab News: अमृतसर में एक सैलानी को एफआईआर दर्ज कराने के लिए भटकना पड़ रहा है. दिल्ली से आए सैलानी राजेश कुमार का आरोप है कि पुलिस फरियाद सुनने को तैयार नहीं है. उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को विंडहैम के रमाडा एनकोर होटल की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. लापरवाही की वजह से जान भी जा सकती थी. गनीमत रही कि केवल आर्थिक नुकसान ही उठाना पड़ा.
एबीपी सांझा की रिपोर्ट के मुताबिक, रमाडा एनकोर होटल की 5वीं मंजिल पर रेनोवेशन का काम चल रहा था,लेकिन इसकी जानकारी होटल प्रबंधन की तरफ से नहीं दी गई थी.
काम के दौरान 8 फीट लंबा शीशा खड़ी कार पर गिर गया. हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. एबीपी सांझा की रिपोर्ट के मुताबिक होटल प्रबंधन ने चतुराई दिखाई. मालिक के आने से पहले कार की सफाई शुरू कर दी गई. गनीमत रही कि घटना के वक्त आसपास लोग नहीं थे. वरना अनहोनी हो सकती थी. दिल्ली से 15 अगस्त की परेड देखने आए राजेश कुमार विंडहैम के रमाडा एनकोर में रुके थे. उन्होंने बताया कि लंबा वीकेंड होने के कारण होटल में काफी लोग ठहरे थे.
नामी होटल के खिलाफ पुलिस नहीं लिख रही FIR
कार मालिक ने होटल प्रबंधन के सामने लापरवाही से हुए इस नुकसान को उठाया. उन्होंने आधिकारिक सर्विस सेंटर से कार की मरम्मत कराने की मांग की. होटल प्रबंधन ने कार मालिक की मांग पूरी करने से साफ इनकार कर दिया. दिल्ली से अमृतसर आये पर्यटक का कहना है कि पुलिस से भी संपर्क कर मामले को उठाया गया.
आरोप है कि पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया. घटना के दिन से पीड़ित इंसाफ की मांग कर रहा है. पुलिस मुकदमा दर्ज नहीं कर रही है. बताया जा रहा है कि होटल से एक वरिष्ठ नेता का संबंध है. इसलिए अमृतसर पुलिस एफआईआर दर्ज करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही है. ऐसे में पीड़ित को एफआईआर के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें-