Punjab: पराली के प्रदूषण को रोकने के लिए साथ आईं पंजाब और दिल्ली सरकार, जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट
Punjab News: पराली के जलने से होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए पंजाब और दिल्ली की आप सरकार एक साथ आई हैं. इसके लिए वह जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेंगी.
Punjab Straw Burning Pollution: पंजाब और दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार पराली (Straw) जलने से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए एक साथ आ गई हैं. इसके लिए पंजाब (Punjab) और दिल्ली (Delhi) की आप सरकार जल्द ही पायलट प्रोजेक्ट (Pilot Project) शुरू करेंगी. इस प्रोजेक्ट के तहत राज्य में 5,000 एकड़ में बायो डीकंपोजर (Bio Decomposer) का छिड़काव होगा. इसे लेकर पंजाब के कृषि और किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने बताया कि कि इस मुद्दे को लेकर दिल्ली में उच्च स्तरीय बैठकें हुई हैं. इसके अलावा पराली जलाने से होने वाले प्रदूषण से निपटने की चर्चा को लेकर बुधवार को कृषि मंत्री धालीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की.
इसके बाद कृषि और किसान कल्याण मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ विचार-विमर्श किया. दिल्ली और पंजाब सरकार पायलट प्रोजेक्ट संयुक्त रूप से लॉन्च करेंगी. कृषि मंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया के तहत पराली पर पूसा बायो डीकंपोजर का छिड़काव होगा जिससे फसल अवशेष मिट्टी में मिल जाता है. कृषि मंत्री ने कहा पंजाब सरकार ने धान की पराली से होने वाले प्रदूषण से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इसके लिए किसानों को सब्सिडी पर उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे हैं. वहीं प्रदेश के सभी जिलों में जागरुकता और सर्विलांस टीमों का गठन किया गया है.
ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
कृषि मंत्री ने कहा पंजाब के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग और पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी शामिल होंगे. इस अभियान में किसानों से पराली को जलाने से रोकने के लिए बात की जाएगी. बता दें कि भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा बनाया गया पूसा बायो डीकंपोजर 15-20 दिनों में खेते के अवशेष को खाद में बदल सकता है.
Punjab News: BMW ने पंजाब के सीएम भगवंत मान के दावे को नकारा, कहा- पंजाब में ऑटो पार्ट्स यूनिट लगाने की योजना नहीं