Punjab-Haryana Weather Today: चंडीगढ़ और पंजाब में गर्मी के इस सीजन का पहला हीट वेव देखने को मिला. सोमवार को फरीदकोट का तापमान 42.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है, वहीं चंडीगढ़ में तापमान 40 डिग्री पर पहुंच गया. वहीं बात अगर हरियाणा की करें तो यहां तापमान सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया है. वहीं मौसम विभाग की माने तो अब हीट वेव से 21 अप्रैल तक थोड़ी राहत मिलने वाली है. वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से हरियाणा-पंजाब के ज्यादातर इलाकों में आंधी बारिश की संभावना बन रही है.
मौसम में आएगा बदलाव
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में 21 अप्रैल तक राहत मिलेगी, लेकिन 22 से फिर गर्मी लौट आएगी. 18 अप्रैल मंगलवार से शुक्रवार तक बादल छाए रहने के साथ-साथ कुछ इलाकों में बारिश भी हो सकती है, वहीं कहीं-कहीं ओले भी गिर सकते है. इसके अलावा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलने वाली है, इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. मौसम में बदलाव की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होगी.
कहां कितना रहा तापमान
हरियाणा और पंजाब के जिलों की अगर बात करें तो हरियाणा के फरीदाबाद में सोमवार को तापमान 43.1 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं नूंह में 42.7, तो हिसार में 42.1 और जींद में 42 डिग्री पर पहुंच गया. हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के कुछ क्षेत्रों में लू भी अपने तेवर दिखा रही हैं. वहीं बात अगर पंजाब की करें तो पंजाब के फरीदकोट में 42.07 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा तो वहीं होशियारपुर में 41.9, बठिंडा में 41.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा.
वहीं आपको बता दें कि शिमला में करीब एक दशक के दिसंबर से फरवरी तक इतनी कम बर्फ पड़ी है कि आने वाले दिनों हिमाचल के अलावा उत्तर भारत में सूखे जैसे हालात दिखाई देने वाले है. वहीं मार्च में हुई बारिश से लोगों को राहत जरूर मिली है.
यह भी पढ़ें: Amritsar: गोल्डन टेम्पल में एंट्री पर छिड़े विवाद के बीच SGPC ने मांगी माफी, इस मुद्दे पर भी दिया करारा जवाब