Haryana News: राज्य सरकारें शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए चाहे लाख दावे कर ले लेकिन शिक्षा व्यवस्था में पूरी तरह सुधार नहीं हो पा रहा है. जिसकी सबसे बड़ी वजह तो है स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पद. बात करें हरियाणा के स्कूलों की तो यहां कक्षा एक से आठ तक के सरकारी स्कूलों में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को देखकर तो यही कहा जा सकता है कि अगर सरकारी स्कूलों में शिक्षक ही नहीं होगें तो शिक्षा का स्तर में सुधार कैसे आएगा.
सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने से ही लगातार इन स्कूलों से बच्चों की संख्या भी कम होती जा रही है. बच्चे सरकारी स्कूलों को छोड़ प्राइवेट स्कूलों की ओर रुख कर रहे है.
हरियाणा में 8वीं तक के स्कूलों में कितने पद खाली?
हरियाणा में कक्षा 1 से आठवीं तक के स्कूलों में शिक्षकों की संख्या की अगर बात करें तो 2022-23 में सरकारी स्कूलों में स्वीकृत पदों की संख्या 65,608 है. प्रदेश में 2022-23 में भरे हुए पदों की बात करें तो 62,511 है. वहीं 2022-23 खाली पदों की संख्या 3,097 है. 2021-21 में खाली पद 4,765, इसके अलावा 2020-21 में खाली पदों की संख्या 2,959 है.
पंजाब में कैसी है स्थिति
बात अगर पंजाब की करें तो अभी हाल ही के दिनों में पंजाब सरकार ने 12,500 शिक्षकों को परमानेंट किया है. खुद सीएम भगवंत मान ने इन शिक्षकों नियुक्ति पत्र बांटे थे.
वहीं पंजाब के स्कूलों में कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के स्वीकृत और खाली पड़े पदों कि बात करें तो यहां 2022-23 में स्वीकृत पद है वो है 92,084 है. वहीं 2022-23 में भरे हुए पदों की संख्या 91,955 है. वहीं 2022-23 में खाली पदों की संख्या 129 है. 2021-21 में खाली पद 129 है. इसके अलावा 2020-21 में खाली पद 129 है.
यह भी पढ़ें: Haryana-Punjab Weather Today: हरियाणा-पंजाब में बारिश का येलो अलर्ट, झमाझम होगी बारिश, जानिए इस महीने कैसा रहेगा मौसम