Haryana & Punjab Weather Today: शीतलहर की गिरफ्त में पंजाब और हरियाणा, कोहरे में लिपटी सड़कें, जानें क्या है आज का हाल
Punjab Haryana Weather Today: हरियाणा और पंजाब में लगातार ठंड बढ़ती जा रही है. शीतलहर और घने कोहरे की वजह से आम जनजीवन प्रभावित होता दिख रहा है. सड़कों पर कोहरे की सफेद चादर नजर आ रही है.
Haryana & Punjab weather Today: लगातार कम होते न्यूनतम तापमान (Temperature) की वजह से पूरा उत्तर भारत कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में जकड़ा हुआ है. पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. पंजाब-हरियाणा के कई जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी (Visibility) महज 10 मीटर ही रह गई है. जिसकी वजह से वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा है. सुबह से ही लोग अलग-अलग जगह ठंड से बचने के लिए अलाव के सहारा लेते हुए दिख रहे है. कोहरे और शीतलहर से ठंड का डबल अटैक देखने को मिल रहा है. अभी ठंड और कोहरे से कोई निजात मिलती भी नहीं दिख रही है.
पंजाब और हरियाणा में लगातार घट रहा है न्यूनतम तापमान
पंजाब और हरियाणा दोनों प्रदेशों में लगातार न्यूनतम तापमान कम होता जा रहा है. सबसे पहले बात करें इन दोनों की राजधानी चंडीगढ़ की तो वहां न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. वही पंजाब के अमृतसर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस तो पटियाला में 5.8 डिग्री सेल्सियस वही लुधियाना में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है. वही हरियाणा के अंबाला में 5.8 डिग्री सेल्सियस, तो हिसार में 5.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है. इसके अलावा करनाल में 5.6 डिग्री सेल्सियस तापमान है. रेवाड़ी में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
ठंड से आम जनजीवन हुआ प्रभावित
हरियाणा और पंजाब में घने कोहरे और शीतलहर से पड़ने वाली ठंड से आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित होता दिख रहा है. हिमालय से निकलने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में कोहराम मचा रही है. शीतलहर ने लोगों को कंपकंपाया हुआ है. कोहरे से वजह से सुबह से ही सड़कों पर कोहरे की सफेद चादर नजर आ रही है. वही मौसम विभाग के अनुसार 8 जनवरी से 15 जनवरी के दौरान एक बाद एक तीन पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी होने की पूरी संभावना है. और इस दौरान संपूर्ण मैदानी राज्यों में बादल छाए रहने की आशंका है.
यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Yatra: राहुल गांधी बोले- BJP की सरकार में ‘बेरोजगारी का चैंपियन’ बना हरियाणा