Punjab News: पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab-Haryana High Court) को पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश मिलने वाली है. शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रविशंकर झा (Ravi Shankar Jha) सेवानिवृत्ति के साथ ही शनिवार को जस्टिस रितु बाहरी (Ritu Bahri) पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट की पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पद संभालने वाली हैं. केंद्र सरकार की तरफ से जस्टिस रितु बाहरी के 14 अक्तूबर से कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का पद संभालने को लेकर अधिसूचना जारी की गई है.
पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट को पहली महिला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनने वाली रितु बाहरी का जन्म पंजाब के जालंधर में हुआ था. इसके बाद उन्होंने चंडीगढ़ में पढ़ाई की और 1985 में पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री हासिल की. वहीं पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट से ही उन्होंने 1986 में वकालत की शुरूआत की. उन्होंने हरियाणा एडवोकेट जनरल कार्यालय में भी अपनी सुविधाएं दी.
रितु बाहरी के पिता भी रह चुके हैं मुख्य न्यायाधीश
इसके अलावा 16 अगस्त, 2010 को रितु बाहरी को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट का जज नियुक्त किया गया. वहीं वर्तमान की बात करें तो पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में रितु बाहरी दूसरी सबसे वरिष्ठतम जज है. उनके पिता जस्टिस अमृत लाल बाहरी भी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. यही नहीं रितु बाहरी के दादा सोमदत्त बाहरी भी वकालत करते थे. साथ ही वह उस समय के पंजाब के शिमला विधानसभा क्षेत्र से विधायक भी रहे.
रविशंकर झा अक्टूबर 2019 में बने थे चीफ जस्टिस
सेवानिवृत्त हो रहे रविशंकर झा को अक्टूबर 2019 में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें अक्टूबर 2005 में हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था और शुरुआत में उन्होंने मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में कार्य किया था. बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में जजों के 85 पद स्वीकृत हैं. वर्तमान में हाईकोर्ट में 57 जज कार्यरत हैं. इसमें अब जस्टिस रवि शंकर झा की रिटायरमेंट के बाद जजों की संख्या 56 हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा का AAP सरकार पर निशाना, बोले- ‘फर्जी इंकलाबियों को करेंगे बेनकाब’