Punjab & Haryana High Court Recruitment 2021: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्केल स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई
Punjab & Haryana High Court Jobs: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 35 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. जानें विस्तार से.
![Punjab & Haryana High Court Recruitment 2021: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्केल स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई Punjab and haryana high court recruitment 2021 for 35 scale stenographer posts apply online at highcourtchd.gov.in Punjab & Haryana High Court Recruitment 2021: पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में स्केल स्टेनोग्राफर के पदों पर निकली भर्ती, इन वेबसाइट्स से करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/22/8cece87e8d97a02853d9a9c8217bc3a2_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट चंडीगढ़ ने स्केल स्टेनोग्राफर के पदों पर वैकेंसीज निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक हों, वे पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - highcourtchd.gov.in
यहां पर आप इन वैकेंसीज का विस्तृत नोटिस भी देख सकते हैं आवेदन भी कर सकते हैं.
एक बात का ध्यान रखें कि अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. उसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.
कौन कर सकता है अप्लाई –
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट के पास किसी भी स्ट्रीम में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हो. इसके साथ ही जरूरी है कि वह टाइपिंग के लिए बतायी गई स्पीड भी रखता हो. इस विषय में विस्तार से जानने के लिए नोटिस देख सकते हैं.
ये वैकेंसीज पंजाब और हरियाणा के सबऑर्डिनेट कोर्ट्स के लिए हैं. ये भी जान लें कि इनके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 जनवरी 2022 है. इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.
क्या लिखा है नोटिस में –
इस बाबत जारी नोटिस में कहा गया है, “पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ की स्थापना पर सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर के 35 रिक्त पदों को भरने के लिए, योग्य उम्मीदवारों से केवल 15.01.2022 तक उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट www.highcourtchd.gov.in पर और रिक्रूटमेंट सैल वेब पोर्टल यानी www.recruitmenthighcourtchd.com पर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं.," इन पदों पर चयनित होने के लिए कैंडिडेट्स को परीक्षा देनी होगी. इस बारे में समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट पर अपडेट दिया जाता रहेगा.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)