Punjab-Haryana Weather Forecast: पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में रविवार को भी सर्दी (Cold) से राहत नहीं मिली और ठंड का प्रकोप जारी रहा. इस दौरान तीन डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ पंजाब का अमृतसर (Amritsar) सबसे ठंडा स्थान रहा. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पटियाला (Patiala) में न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस, जबकि लुधियाना (Ludhiana) का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं फरीदकोट (Faridkot), बठिंडा और गुरदासपुर में भी भीषण ठंड रही, जहां का न्यूनतम तापमान क्रमशः 5 डिग्री सेल्सियस, 5.2 डिग्री सेल्सियस और 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


इसके अलावा हरियाणा के हिसार में कड़ाके की ठंड के कारण न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस, अंबाला का न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस और कुरुक्षेत्र का न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भिवानी में न्यूनतम तापमान 7.9 डिग्री सेल्सियस और सिरसा में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.  चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा. इस बीच मौसम विभाग ने  23 और 24 जनवरी को जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी, जबकि उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 24 जनवरी को हल्की बारिश का अनुमान जताया है.


दिल्ली में बढ़ेगा तापमान


वहीं देश की राजधानी दिल्ली में तापमान में बढ़त देखने को मिल रही है. दिल्ली में आज यानी रविवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मौसम विभाग की मानें तो  26 जनवरी तक हर दिन दिल्ली के तापमान में बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. बात यदि उत्तर प्रदेश की करें तो ठंड से फिलहाल थोड़ी राहत मिली हुई है. रविवार को यूपी में न्यूनतम तापमान 12 जबकि अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले दिनों में यूपी में हल्कि बारिश होने की संभावना है. 23 जनवरी यानी सोमवार को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है.


यह भी पढ़ें- रिहाई के बाद सिद्धू को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी! प्रियंका से नवजोत की मुलाकात के क्या हैं मायने?