किसानों से पंजाब-हरियाणा के अधिकारियों ने की अहम बैठक, इन बातों पर बनी सहमति
Farmer's Protest: पंजाब और हरियाणा के अधिकारियों ने पहल करते हुए प्रदर्शनकारी किसानों से राजपुरा में बैठक की है. इस बैठक में सकारात्मक चर्चा होने का दावा किया जा रहा है.
Punjab News: पंजाब और हरियाणा के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की. बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर भी मौजूद थे. अधिकारियों ने दावा किया है कि बैठक सकारात्मक रही है लेकिन इसकी डिटेल पब्लिक नहीं की जा सकती.
इस बैठक में पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला के अधिकारी मौजूद थे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा, ''मीटिंग बहुत अच्छे माहौल में हुई. पटियाला के एजी और डीएजी साहब मौजूद थे. इसमें एसडी और डीसी अंबाला भी थे. उम्मीद है कि मीटिंग्स जारी रहेगी. पहल से ही तय है कि बैठक होगी तभी हल निकलेगा. मीटिंग की बातें नहीं बता सकते लेकिन सकारात्मक माहौल में बात हुई है.''
#WATCH | Rajpura, Punjab: After holding a meeting with the farmers, SSP Patiala Nanak Singh says, "The meeting happened in a very positive atmosphere...Various officials were present at the meeting. These kinds of meetings will continue..." pic.twitter.com/ndQwhm6bAv
— ANI (@ANI) December 8, 2024
हरियाणा के अधिकारी ने यह बताया
अंबाला डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया, ''किसानों से बात चल रही है. प्रयास किया जा रहा है कि कोई समाधान निकले. आज तो हमारे स्तर पर बात हुई है. मेरे साथ एसपी साहब भी आए थे. किसान यूनियन की बातें सुनीं. हमारा प्रयास यही रहेगा कि बातचीत के जरिए मुद्दे सुलझाएं. केंद्र तक बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे. सभी बातों का अभी खुलासा नहीं कर सकते हैं. जो कुछ भी होगा सबको बता दिया जाएगा.''
#WATCH | Rajpura, Punjab: After holding a meeting with the farmers, Ambala DC Parth Gupta says, "We held a meeting with the farm leaders...Efforts are being made to find a solution..." pic.twitter.com/CRL2yjF6sq
— ANI (@ANI) December 8, 2024
किसान नेता ने बैठक पर दी यह जानकारी
बैठक के बाद सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''डीसी और एसपी अंबाला से पहले भी टच में थे, वे पहले बोलते थे अंबाला आइए, हमने कहा कि हमारी टीम अंबाला जाने के लिए नहीं मानेगी. आप पंजाब से बात कर लीजिए. अधिकारियों से बात हुई तो यहां मीटिंग तय हो गई. बात सुनने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि कल पीएम का विजिट है तो अधिकारी व्यस्त हैं. कल का समय दीजिए. हमारे विचार सकारात्मक हैं. बातचीत का रास्ता खुलता है तो बुरा तो नहीं कह सकते. कल शाम तक सारी तस्वीर साफ हो जाएगी.''
ये भी पढ़ें- हरियाणा-पंजाब में मौसम फिर लेगा करवट, झमाझम बारिश देगी दस्तक, 19 जिलों में येलो अलर्ट