Punjab News: पंजाब और हरियाणा के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को प्रदर्शनकारी किसानों से मुलाकात की है. उन्होंने किसानों के मुद्दे पर चर्चा की. बैठक में किसान नेता सरवन सिंह पंढेर भी मौजूद थे. अधिकारियों ने दावा किया है कि बैठक सकारात्मक रही है लेकिन इसकी डिटेल पब्लिक नहीं की जा सकती.


इस बैठक में पंजाब के पटियाला और हरियाणा के अंबाला के अधिकारी मौजूद थे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पटियाला के एसएसपी नानक सिंह ने कहा, ''मीटिंग बहुत अच्छे माहौल में हुई. पटियाला के एजी और डीएजी साहब मौजूद थे. इसमें एसडी और डीसी अंबाला भी थे. उम्मीद है कि मीटिंग्स जारी रहेगी. पहल से ही तय है कि बैठक होगी तभी हल निकलेगा. मीटिंग की बातें नहीं बता सकते लेकिन सकारात्मक माहौल में बात हुई है.''






हरियाणा के अधिकारी ने यह बताया


अंबाला डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया, ''किसानों से बात चल रही है. प्रयास किया जा रहा है कि कोई समाधान निकले. आज तो हमारे स्तर पर बात हुई है. मेरे साथ एसपी साहब भी आए थे. किसान यूनियन की बातें सुनीं. हमारा प्रयास यही रहेगा कि बातचीत के जरिए मुद्दे सुलझाएं. केंद्र तक बात पहुंचाने का प्रयास करेंगे. सभी बातों का अभी खुलासा नहीं कर सकते हैं. जो कुछ भी होगा सबको बता दिया जाएगा.''






किसान नेता ने बैठक पर दी यह जानकारी


बैठक के बाद सरवन सिंह पंढेर ने कहा, ''डीसी और एसपी अंबाला से पहले भी टच में थे, वे पहले बोलते थे अंबाला आइए, हमने कहा कि हमारी टीम अंबाला जाने के लिए नहीं मानेगी. आप पंजाब से बात कर लीजिए. अधिकारियों से बात हुई तो यहां मीटिंग तय हो गई. बात सुनने के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि कल पीएम का विजिट है तो अधिकारी व्यस्त हैं. कल का समय दीजिए. हमारे विचार सकारात्मक हैं. बातचीत का रास्ता खुलता है तो बुरा तो नहीं कह सकते. कल शाम तक सारी  तस्वीर साफ हो जाएगी.''


ये भी पढ़ें- हरियाणा-पंजाब में मौसम फिर लेगा करवट, झमाझम बारिश देगी दस्तक, 19 जिलों में येलो अलर्ट