Punjab & Haryana weather Today: भारतीय मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान (Weather Forecast) के अनुसार पंजाब और हरियाणा में शीतलहर का कहर शुरू हो गया है. जहां शीतलहर की ठंडक से लोगों की कपकपी छूट रही है. वही कोहरे की वजह से कही कुछ दिखाई नहीं दे रहा है और फिलहाल शीतलहर (Cold Wave) और कोहरे से अभी छुटकारा मिलने की कोई संभावना भी नहीं है. पंजाब और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ (Chandigarh)  में भी न्यूनतम तापमान लगातार नीचे खिसकता जा रहा है. आज चंडीगढ़ का न्यूनतम तापमान (Temperature) 7.01 डिग्री सेल्सियस है.


पंजाब और हरियाणा के शहरों में आज का तापमान
अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस है. तो वही पटियाला में न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस है. इसके अलावा लुधियाना में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस है. वही हरियाणा के अंबाला की अगर बात करें तो वहां न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस है. हिसार में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस है तो करनाल में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस है.


पहाड़ों में  बर्फबारी की वजह से सता रही है शीतलहर 
पंजाब और हरियाणा के शहरों के न्यूनतम तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है. पंजाब और हरियाणा से लगते प्रदेशों हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी के कारण शीतलहर ने तेजी पकड़ रखी है. मौसम विभाग ने पहले ही उत्तर भारत के राज्यों के लिए अलर्ट जारी कर दिया था और अगले 4-5 दिन तक कोल्ड वेव की स्थिति बनी रहने की संभावना जताई थी. कोल्ड वेव के अलावा कोहरे के चलते विजिबिलिटी लो रहने की भी आशंका है. हिसार में तो बीते सोमवार को न्यूनतम तापमान 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. हरियाणा में ऐसा पहली बार हुआ है कि न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया हो. प्रदेश के करीब 14 जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है.


यह भी पढ़ें: Chandigarh Mayor Election: बीजेपी को हराने के लिए साथ आ सकते हैं AAP और कांग्रेस? पढ़ें सीटों का गणित