Punjab & Haryana weather Today: पंजाब और हरियाणा में सर्दी के सितम से राहत नहीं, शीतलहर का अलर्ट जारी
Punjab Haryana Weather: हरियाणा और पंजाब में सर्दी का सितम अभी जारी है. शीतलहर की वजह से ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और अभी इससे राहत मिलने के कोई आसार नहीं नजर आ रहे.
Punjab & Haryana Weather Today: पंजाब और हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. दोनों राज्यों में सर्दी का सितम गुरुवार को भी जारी है. हिमालय से निकलने वाली ठंडी हवाएं मैदानी इलाकों में कोहराम मचा रही है. पंजाब और हरियाणा के कई जिलों में चारों तरफ कोहरा (FOG) ही कोहरा नजर आ रहा है. कोहरा छाने की वजह से वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले 4-5 दिनों तक उत्तर भारत में बहुत घना कोहरा रहने के आसार है, इसके साथ ही दिनभर ठंड की स्थिति जारी रहने की संभावना है.
चंडीगढ़ समेत हरियाणा-पंजाब के जिलों में लगातार घट रहा है न्यूनतम तापमान
हरियाणा-पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान (Temperature) जो कल 7.01 डिग्री सेल्सियस था. वो आज और नीचे खिसककर 5.9 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. इसी तरह के हालात कुछ हरियाणा और पंजाब के शहरों के उनमें में न्यूनतम पारा लगातार खिसक रहा है. अमृतसर में कल न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस था वो आज 6.4 पर पहुंच गया है. इसी तरह पटियाला में कल न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस था वो आज 6.00 हो गया है. लुधियाना में न्यूनतम तापमान आज 8.6 डिग्री सेल्सियस है. वही हरियाणा के अंबाला जिले में कल न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री सेल्सियस था वो आज 6.08 पर पहुंच गया है. हिसार में न्यूनतम तापमान 7.4 से 7.00 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. करनाल में जो न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस था वो आज 7.00 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
दिल्ली में 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
हरियाणा पंजाब के अलावा देश की राजधानी दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली में बुधवार का दिन सबसे ठंडा रहा. कल राजधानी में न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन का दिल्ली में सबसे कम तापमान था. इसके साथ ही दिल्ली में बढ़ती ठंड को देखते हुए अगले 2 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: SYL के मुद्दे पर पंजाब-हरियाणा सरकार की हुई बात, जानें क्या बोले CM भगवंत मान और मनोहर लाल खट्टर