Haryana & Punjab weather Today: पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से पंजाब के कई शहरों का न्यूनतम तापमान लगातार काफी नीचे जा रहा है. सुबह के वक्त कई शहरों में घना कोहरा छाया हुआ है. वही मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार अगले तीन दिन ठंड और ज्यादा बढ़ने के आसार है. वही हरियाणा में भी सर्दी का सितम लगातार जारी है. पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही शनिवार को तापमान (Temperature) में गिरावट दर्ज की गई है. 


हरियाणा के कई जिलों में 23-24 जनवरी को बारिश का अलर्ट
हरियाणा मौसम विभाग के अनुसार 19 जनवरी तक प्रदेश घनी धुंध और सर्दी का असर रहने वाला है. इसके अलावा 23-24 जनवरी को बारिश आने की भी संभावना बन रही है. मौसम विभाग ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वही मौसम विभाग के अनुसार अब हरियाणा में हवाओं का रूख बदल गया है. अब उत्तरी पश्चिमी दिशा से हवाएं चल रही है. शनिवार को कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.


पंजाब में 15 से 18 जनवरी तक उच्चतम स्तर पर होगा शीतलहर और कोहरे का असर
मौसम विभाग के अनुसार 15 से 18 जनवरी के बीच घना कोहरा और शीत लहर अपने उच्चतम स्तर पर रहने वाले है. जिसकी वजह से मौसम शुष्क रहने वाला है. पहाड़ी इलाकों से आने वाली बर्फीली हवाओं में जहां दिन पर मौसम साफ रहेगा. वही रात को न्यूनतम तापमान काफी नीचे चला जाएगा.


चंडीगढ़ समेत पंजाब-हरियाणा के शहरों में कितना है आज न्यूनतम तापमान
• चंडीगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस है.
• अमृतसर में आज न्यूनतम तापमान 4.6 डिग्री सेल्सियस है.
• पटियाला में आज न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस है.
• अंबाला में आज न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस है.
• हिसार में आज न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस है.
• करनाल में आज न्यूनतम तापमान 11. डिग्री सेल्सियस है. 


यह भी पढ़ें: Mohali Encounter: पंजाब के मोहाली में पुलिस से मुठभेड़ को बाद बदमाश युवराज सिंह गिरफ्तार, कॉन्स्टेबल की हत्या का है आरोपी