Punjab and Jammu-Kashmir weather-pollution report today: देश के कई दूसरे राज्यों की तरह पंजाब में भी इन दिनों जोरदार ठंड पड़ रही है. मौसम साफ होने और धूप निकलने के बावजूद ठंड से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. पंजाब के लगभग सभी शहरों में न्यूनतम पारा 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में पारा और गिरेगा. हालांकि मौसम साफ ही रहेगा. इसके बावजूद बहुत ठंड महसूस की जाएगी.


अमृतसर- आज मैक्सिमम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. मौसम साफ रहेगा. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक 180 है.


जालंधर- आज मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 207 है.


लुधियाना- आज मैक्सिमम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक 186 है.


ये भी पढ़ें- BJP-Amarinder Party Alliance: बीजेपी से गठबंधन के बाद अमरिंदर सिंह के समर्थकों ने लिए आई है ये बड़ी खबर


जम्मू-कश्मीर में भी जबरदस्त ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के लगभग सभी जिलों में पारा सामान्य से छह डिग्री नीचे गिर गया है. सर्द हवाओं की वजह से लोगों की कंपकंपी छूट रही है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में प्रदेश में मौसम साफ रहेगा, लेकिन सर्दी से राहत मिलने वाली नहीं है.


कश्मीर डिवीजन के सभी शहरों में न्यूनतम पारा शून्य डिग्री से नीचे चल रहा है. श्रीनगर में पारा सामान्य से 2.3 डिग्री गिरकर माइनस 3.8 डिग्री पहुंच गया है. वहीं गुलमर्ग में माइनस 8.6 डिग्री दर्ज किया गया. आज श्रीनगर में मैक्सिमम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान -6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा लेकिन कल से एक बार फिर आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 203 है.


दूसरी तरफ जम्मू में मैक्सिमम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आज मौसम साफ रहेगा लेकिन कल आसमान में बादल छाए रहेंगे. वायु गुणवत्ता सूचकांक 119 है.


ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की साजिश का खुलासा, आतंकियों को दिए ये टारगेट, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट