पंजाब: वकीलों का बड़ा एलान,- कोई नहीं लड़ेगा Sidhu Moose Wala के हत्यारों का केस, साथ ही कही यह बात
Punjab: बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक व राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्या के पीछे लॉरेस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आ रहा है.
Punjab News: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर की गई हत्या पर पंजाब में आक्रोश अभी थमा नहीं है. सिद्धू मूसेवाला के समर्थक अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं. इसी आक्रोश के बीच मानसा के जिला बार एसोसिएशन ने ऐलान किया है कि वकीलों का पैनल कानूनी रूप से मूसेवाला के परिवार की बिल्कुल मुफ्त में मदद करेगा.
कोई नहीं लड़ेगा आरोपियों का केस
बार एसोसिएशन ने एक प्रस्ताव भी पेश किया जिसके मुताबिक इस मामले में कोई भी वकील आरोपी की ओर से केस नहीं लड़ेगा. बता दें कि राज्य सराकर द्वारा एक दिन पहले वीवीआईपी की सुरक्षा में कटौती करने के एक दिन बाद ही पंजाब के मानसा जिले में 29 मई को अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक व राजनेता सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उनके साथ उनकी जीप में यात्रा कर रहे उनके चचेरे भाई और एक दोस्त भी इस हमले में घायल हुए थे.
हमलावरों को पकड़ने के लिए पुलिस की 15 टीमें गठित
बता दें कि पंजाब सरकार ने मूसेवाला सहित 424 लोगों की सुरक्षा में अस्थाई तौर पर वापस ले ली थी या कम कर दी थी. पुलिस ने मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह का हाथ बताया है. गैंग के सदस्य गोल्डी बरार जो फिलहाल कनाडा में रहा रहा है, ने सार्वजनिक तौर पर इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. हत्या के दो दिन बाद 31 मई को पंजाब पुलिस ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी की थी. पुलिस ने मनप्रीत सिंह को उत्तराखंड से गिरफ्तार किया है, जिस पर हमलावरों को रसद सहायता प्रदान करने का आरोप है. हत्या में शामिल लोगों को पकड़ने के लिए पुलिस की 15 टीम बनाई गई हैं.
मूसेवाला के परिवार से मिलने पहुंचे राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मिलने उनके घर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग, पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा, पूर्व उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी और पार्टी के अन्य नेताओं सहित कई कांग्रेसी नेता थे.
यह भी पढ़ें:
Sidhu Moose Wala के परिजनों से मुलाकात के बाद Rahul Gandhi ने आप सरकार पर साधा निशाना, लगाया ये आरोप
Sidhu Moose Wala पर AAP नेताओं के बयान से भड़के Kumar Vishwas, इतिहास का हवाला देकर कही यह बात