Bhagwant Mann Government Cuts Security of Big Leaders: पंजाब (Punjab) में VIP कल्चर पर सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने एक और वार किया है. पंजाब के कई बड़े नेताओं की सुरक्षा में कटौती कर दी गई है. इन नेताओं में सांसद हरसिमरत कौर बादल (Harsimrat Kaur Badal), पूर्व सीएम राजिंदर कौर भट्ठल और पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान सुनील जाखड़ भी शामिल हैं. सुरक्षा कटौती के बाद 127 पुलिसकर्मी और 9 गाड़ियां वापस ले ली गई हैं. मान सरकार का कहना है कि जवानों को जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस थाने में वापस लिया जाएगा. आलम ये था कि पंजाब में हारे हुए विधायक और नेता बड़ी संख्या में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी रखे हुए हैं. पूर्व MLA और रजिंदर कौर भट्ठल जैसे नेता 20-30 गनर रखे हुए थे.
पहले भी हो चुकी है सुरक्षा में कटौती
ये पहली बार नहीं है जब नेताओं की सुरक्षा में कटौती की गई है. इससे पहले भी पंजाब पुलिस की तरफ से एक ऐसा ही फरमान जारी हुआ था, जिसमें 184 पूर्व मंत्रियों, पूर्व विधायकों और अन्य नेताओं की सुरक्षा हटाने का आदेश दिया गया था. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सुरक्षा) की ओर से 20 अप्रैल को जारी एक पत्र में ये जानकारी दी गई थी. हालांकि, इस पत्र में ये भी कहा गया था कि अदालत के विशेष आदेश पर दी गई सुरक्षा को वापस नहीं लिया जाएगा.
पंजाब में इससे पहले 'आप' सरकार ने सत्ता में आते ही ठीक एक दिन बाद 11 मार्च को 122 पूर्व मंत्रियों और विधायकों की सुरक्षा वापस लेने का आदेश दिया था. जिसमें भारत भूषण आशु, मनप्रीत सिंह बादल, राज कुमार वेरका, ब्रह्म मोहिंद्रा और संगत सिंह गिलजियान सहित कई नेताओं से सुरक्षा वापस ली गई थी.
ये भी पढ़ें: