Punjab News: पंजाब में कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा (Partap Singh Bajwa) ने मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) पर निशाना साधा है. गुरुवार को सीएम मान ने एंटी ड्रग्स कैंपेन के तहत नशा विरोधी साइकिल रैली को झंडी दिखाई थी. इसको लेकर प्रताप सिंह ने सीएम मान को घेरा है. बाजवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब के लुधियाना में मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में नशा विरोधी रैली लोगों का ध्यान वास्तविकता से भटकाने के अलावा और कुछ नहीं है.
प्रताप सिंह बाजवा ने आगे लिखा कि अपने 20 महीने के शासन में आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में बढ़ती नशीली दवाओं के दुरुपयोग पर लगाम लगाने में बुरी तरह विफल रही है. 2022 में विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल सरकार ने बनने के चार महीने के अंदर नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने की कसम खाई थी. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री ने और अधिक समय की मांग की है. असली दोषियों को पकड़ने के बजाय पुलिस नशा विरोधी कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है. ड्रग ओवरडोज से होने वाली मौतें पंजाब में नई सामान्य बात बन गई हैं.
'नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू'
बता दें कि नशा विरोधी साइकिल रैली को झंडी को हरी झंडी दिखाने के बाद सीएम मान ने कहा था कि उनकी सरकार ने पंजाब में नशे के खिलाफ आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है. पंजाब शहीदों की धरती है. इस धरती ने तलवारों और तीरों के कई वार सहे है. अब इस पंजाब की धरती पर नशे का हमला हुआ है तो पंजाब ने इस हमले को भी करारा जवाब दिया है. अब नशे का भी खात्मा होगा और नशे का जहर को फैलाने वालों की भी हार होगी.
यह भी पढ़ें: Punjab: अनाज मंडी बंद करने को लेकर विपक्ष के निशाने पर मान सरकार, कहा- 'किसानों का शोषण बढ़ने की आशंका'