Anti Gangster Task Force: दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Wala ) की हत्या के बाद रोज नए खुलासे हो रहे हैं. पंजाब (Punjab) से लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) इस हत्याकांड को लेकर अलर्ट हैं. इस बीच पंजाब सरकार ने मूसेवाला हत्याकांड को लेकर बड़ा फैसला किया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने वाले गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह मन्नू के एनकाउंटर के बाद सरकार ने बॉर्डर जिलों में सतर्कता बढ़ाने का फैसला किया है.
हर जिले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स का गठन
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस अब हर जिले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) की यूनिट गठित करेगी. हर यूनिट में शामिल होने वाले 10-15 जवानों को एनएसजी की तर्ज पर हथियार मुहैया करवाए जाएंगे और उसी तर्ज पर ट्रेनिंग भी दी जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई वरिष्ठ अकारियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है.
बॉर्डर के गांवों में वेरिफिकेशन मुहिम चलाई जाएगी
वहीं इस योजना के मुताबिक पुलिस द्वारा बॉर्डर से सटे गांवों में वेरिफिकेशन मुहिम चलाई जाएगी. राज्य में अपराधियों को जो भी पनाह देगाने ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी. वहीं पंजाब के डीजीपी ने कहा कि गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी हो चुका है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए हैं. बता दें कि 29 मई 2022 को सिद्धू मूसेवाला की पंजाब के मनसा में हत्या कर दी गई थी.