Punjab Election 2022: पंजाब चुनाव के मद्देजनर अरविंद केजरीवाल ने तीसरी गारंटी घोषित की है. इसके तहत पंजाब में हर महिला को हर महीने 1000 रु मिलेंगे. 18 साल से ऊपर की हर महिला को हर महीने 1000 हजार रुपए दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि पंजाब में 1 करोड़ से ज्यादा महिलाओं को होगा इसका फायदा. उन्होंने कहा कि अगर हम 2022 में पंजाब में सरकार बनाते हैं, तो हम राज्य की हर उस महिला को जिसकी उम्र 18 साल से अधिक है, 1000 रुपये प्रति माह देंगे. अगर किसी परिवार में 3 महिला सदस्य हैं तो प्रत्येक को 1000 रुपये मिलेंगे. यह दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम होगा.


मोगा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर एक परिवार में सास, बहू और बेटी है तो तीनों के अकाउंट में हजार-हजार रुपए आएंगे. जिन माताओं को बुढ़ापे का पेंशन मिल रहा है, उनके पेंशन के अलावा भी हजार रुपए देंगे. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने नोटबंदी करके इकॉनमी को बेकार कर दिया था.


'नकली केजरीवाल' से बचकर रहना- अरविंद केजरीवाल


आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं पिछले कुछ दिन से देख रहा हूं कि आजकल पंजाब में एक नकली केजरीवाल घूम रहा है, मैं पंजाब में आकर जो भी वादा करके जाता हूं वो दो दिन बाद वो ही बोल देता है. लेकिन करता नहीं है क्योंकि नकली है. मैं आकर बिजली फ्री की बात कहकर गया तो उसने भी फ्री बिजली का ऐलान कर दिया. लुधियाना में कहा कि 400 यूनिट बिजली फ्री कर दी. उस नकली केजरीवाल से पंजाब के लोग बचकर रहना. मैंने मोहल्ला क्लिनिक की बात की तो नकली केजरीवाल ने भी ऐलान कर दिया."


Punjabi folk singer Gurmeet Bawa passes away: पंजाब की मशहूर सिंगर गुरमीत बावा का निधन, 'जुगनी' गाकर हुई थीं लोकप्रिय


Punjab Weather and Pollution Today: पंजाब में तेजी से गिरा पारा, अमृतसर में 7 डिग्री पर पहुंचा पारा और हवा पहले से बेहतर