Punjab Assembly: 'जाकर बोल देना...', सोनिया-राहुल गांधी का जिक्र कर कांग्रेस नेता पर भड़के CM मान
Bhagwant Mann: पंजाब विधानसभा में सोमवार को विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा और सीएम भगवंत मान आमने-सामने हो गये. तीखी बहस को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोक दी गई.
Punjab Assembly News: पंजाब विधानसभा का दूसरे दिन हंगामेदार रहा. पंजाब विधान सभा में सोमवार को विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा. इस पर सीएम भगवंत मान भी पलटवार करते देखे गए. दोनों के बीच तीखी बहस को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम भगवंत मान पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर डाली. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह सब सोची समझी साज़िश है. सुबह-सुबह मुख्यमंत्री एक लिफ़ाफ़ा लेकर आए थे, जो मार्शल को दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया ''हमारे लिए बेहूदा शब्द इस्तेमाल किए गए.''
#WATCH | Chandigarh: Amid the heated argument between Punjab CM Bhagwant Mann and Congress MLA and LoP Partap Singh Bajwa in the state assembly, CM Bhagwant Mann says, "Who does Rahul Gandhi and Sonia Gandhi sit with? With me. Have you ever sat with them? On one hand, you are… pic.twitter.com/xilZG9L5qM
— ANI (@ANI) March 4, 2024
विधानसभा में विपक्ष ने सवाल पूछा के दलित उपमुख्यमंत्री कब बनेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान पंजाब की संस्कृति भूल गए हैं. अभद्र व्यवहार के लिए भगवंत मान इस्तीफ़ा दें.'' प्रताप सिंह बजवा ने कहा कि जहां से भी भगवंत मान चुनाव लड़ेंगे में उनके सामने चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि अभद्र शब्दावली इस्तेमाल करने के ख़िलाफ़ हम हाई कमान में शिकायत करेंगे.
पंजाब के सीएम भगवंत मान और कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच राज्य विधानसभा में तीखी बहस के बीच सीएम भगवंत मान ने कहा, "राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसके साथ बैठते हैं? मेरे साथ. क्या आप कभी उनके साथ बैठे हैं?" भगवंत मान ने कहा कि एक तरफ, आप हमारे साथ सीट बंटवारे पर समझौता कर रहे हैं. जाओ और उनसे (सोनिया और राहुल गांधी से) कहो कि वे हमें कुरूक्षेत्र, दिल्ली और गुजरात (लोकसभा) सीटें न दें...''
इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'दोनों को अपनी दुकान चलाने की...', बीजेपी-अकाली दल में गठबंधन की चर्चाओं पर बोले प्रताप सिंह बाजवा