Punjab Assembly News: पंजाब विधानसभा का दूसरे दिन हंगामेदार रहा. पंजाब विधान सभा में सोमवार को विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के सीएम भगवंत मान पर जमकर निशाना साधा. इस पर सीएम भगवंत मान भी पलटवार करते देखे गए. दोनों के बीच तीखी बहस को देखते हुए विधानसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए रोकनी पड़ी.


कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम भगवंत मान पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग कर डाली. प्रताप सिंह बाजवा ने कहा कि यह सब सोची समझी साज़िश है. सुबह-सुबह मुख्यमंत्री एक लिफ़ाफ़ा लेकर आए थे, जो मार्शल को दिया गया था. उन्होंने आरोप लगाया ''हमारे लिए बेहूदा शब्द इस्तेमाल किए गए.''






विधानसभा में विपक्ष ने सवाल पूछा के दलित उपमुख्यमंत्री कब बनेगा? उन्होंने आरोप लगाया कि भगवंत मान पंजाब की संस्कृति भूल गए हैं. अभद्र व्यवहार के लिए भगवंत मान इस्तीफ़ा दें.'' प्रताप सिंह बजवा ने कहा कि जहां से भी भगवंत मान चुनाव लड़ेंगे में उनके सामने चुनाव लड़ूंगा. उन्होंने कहा कि अभद्र शब्दावली इस्तेमाल करने के ख़िलाफ़ हम हाई कमान में शिकायत करेंगे.


पंजाब के सीएम भगवंत मान और कांग्रेस विधायक और विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के बीच राज्य विधानसभा में तीखी बहस के बीच सीएम भगवंत मान ने कहा, "राहुल गांधी और सोनिया गांधी किसके साथ बैठते हैं? मेरे साथ. क्या आप कभी उनके साथ बैठे हैं?" भगवंत मान ने कहा कि एक तरफ, आप हमारे साथ सीट बंटवारे पर समझौता कर रहे हैं. जाओ और उनसे (सोनिया और राहुल गांधी से) कहो कि वे हमें कुरूक्षेत्र, दिल्ली और गुजरात (लोकसभा) सीटें न दें...''


इसे भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: 'दोनों को अपनी दुकान चलाने की...', बीजेपी-अकाली दल में गठबंधन की चर्चाओं पर बोले प्रताप सिंह बाजवा