Punjab Budget Session 2024: पंजाब विधानसभा में मंगलवार को बजट पेश होना है. इस बीच कांग्रेस विधायक राज कुमार चब्बेवाल विधानसभा में बोझा लेकर पहुंचे हैं. इसको लेकर उन्होंने कहा कि मैं पंजाब सरकार पर कर्ज का बोझ उतारने आया हूं. सरकार ने कर्ज कम करने का वादा किया था, लेकिन कर्ज बढ़ गया है. उन्होंने कहा कि ये अफसोस की बात है कि जब बदलाव वाली सरकार जब आई थी, इन्होंने कर्जा उतारने की बात कही थी, लेकिन ये सरकार दो साल से रोज का 100 करोड़ रुपये कर्जा ले रहे हैं.


राज कुमार चब्बेवाल ने आगे कहा कि कम से कम पंजाब पर 70 हजार करोड़ रुपये का कर्जा हो गया तो सरकार कर्जा उतारने की क्या बात करती है. जिस तरह केंद्र सरकार का मिशन है 5 ट्रिलियन एक्नोमी लेकिन पंजाब सरकार का मिशन है कर्जा 5 लाख करोड़ करना. पंजाब का कर्जा 5 लाख करोड़ से ऊपर हो जाएगा. 



बजट पेश करने पहुंचे वित्त मंत्री 
दूसरी तरफ  पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा बजट पेश करने के लिए पंजाब विधानसभा पहुंच चुके हैं. 


प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान को घेरा
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को विधानसभा के अंदर हुए हंगामें को लेकर सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जिस तरह का व्यवहार विधायक सुखविंदर कोटली के साथ किया गया वो निंदनीय है. मामले को लेकर हमने कल ही विधानसभा स्पीकर से मुलाकात की थी. बाजवा ने सीएम मान पर पर्सनल अटैक करने का आरोप लगाया उन्होंने कहा कि सब जानते है पंजाब पर कितना कर्ज है दिल्ली सरकार ने तो महिलाओं को नकदी देने का ड्रामा किया है. यहां भी कुछ कर सकते है.


सीएम से माफी मांगने की मांग
प्रताप सिंह बाजवा ने सीएम मान से विधायक सुखविंदर कोटली से माफी मांगने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर मुख्यमंत्री ने माफी नहीं मांगी तो हम संघर्ष करेंगे. बाजवा ने सीएम मान पर गरीबों का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया. 


यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: सुखदेव सिंह ढींढसा की आज अकाली दल में होगी वापसी, अपनी पार्टी का करेंगे विलय