Punjab Assembly Bypoll 2024: पंजाब में चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इससे पहले राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी बीच बीजेपी ने उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, रवनीत सिंह बिट्टू और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पंजाब में उपचुनाव के लिए प्रचार करेंगे.
इसके अलावा पंजाब बीजेपी प्रमुख सुनील जाखड़, तरुण चुघ, अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, मनजिंदर सिंह सिरसा, मनोज तिवारी और रवि किशन भी राज्य में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे.
3 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का किया ऐलान
बीजेपी ने तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है. गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से सरदार मनप्रीत बादल, बरनाला सीट से सरदार केवल सिंह ढिल्लों और डेरा बाबा नानक सीट से सरकार रविकरण कहलों को मैदान में उतारा गया है. वहीं चब्बेवाल सीट पर पार्टी ने अभी प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है.
आम आदमी पार्टी ने इन्हें दिया टिकट
पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने चारों सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. डेरा बाबा नानक में गुरप्रीत सिंह रंधावा, चब्बेवाल सीट से इशान चब्बेवाल, बरनाला से हरिंदर सिंह धालीवाल और गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को टिकट दिया गया है.
कांग्रेस की तरफ से गिद्देरबाहा से अमृता वडिंग, डेरा बाबा नानक से जतिंदर कौर, चब्बेवाल से रंजीत कुमार और बरनाला सीट से कुलदीप सिंह ढिल्लो को टिकट दिया है.
क्यों हो रहे हैं उपचुनाव?
दरअसल, गिद्दड़बाहा विधानसभा सीट से विधायक रहे अमरिंदर सिंह राजा वडिंग लुधियाना से सांसद चुने जा चुके हैं. वहीं बरनाला सीट से गुरमीत सिंह मीत हेयर संगरूर से सांसद बने हैं. इसी तरफ चब्बेवाल विधानसभा से विधायक राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर से और डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा गुरदासपुर से सांसद चुने गए थे. इस वजह से ये चारों विधानसभा सीटें खाली हुईं, जहां अब उपचुनाव होंगे.
यह भी पढ़ें: पंजाब उपचुनाव: कांग्रेस ने अमरिंदर सिंह राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को दिया टिकट