पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Election 2022) नजदीक आते ही बयानबाजी तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा है कि कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) उन्हें आतंकवादी कहते हैं, लेकिन 20 फरवरी को उन्हें पता चल जाएगा. केजरीवाल बुधवार को मोहाली में पार्टी के मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगवंत मान के साथ एक साझा प्रेस कॉन्फ्रेन्स को संबोधित किया. 


अरविंद केजरीवाल ने प्रियंका गांधी को कहा, भैया


प्रेस कॉन्फ्रेन्स से पहले दोनों नेताओं की मौजूदगी में अमृतसर के सिटिंग मेयर करमजीत सिंह ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन की. इस अवसर पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अमृतसर को वर्ल्ड आइकॉन सिटी बनाने पर काम करेंगे. केजरीवाल ने कहा, "पंजाब का व्यापारी डरा हुआ है. बस बीस दिन और रह गए. उसके बाद आप बेखौफ व्यापार कर पाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब से पर्चा राज बंद करेंगे. पंजाब में पर्चा राज है. लोग बात करने से डर रहे हैं. पुराने झूठे पर्चे रद्द किए जाएंगे. पंजाब में पर्चा राज बंद करेंगे. व्यापारियों के मन से डर दूर किया जाएगा."


PM Modi In Punjab: पठानकोट में पीएम मोदी बोले- एक मौका दीजिए, पांच साल आपकी सेवा करना चाहता हूं


केजरीवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल में पंजाब का माहौल खराब कर दिया है, हम आपको आश्वासन देते हैं, आम आदमी पार्टी की सरकार शांति और भाईचारा कायम करेगी. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के व्यापारी कांग्रेस के वोटर हैं. आम आदमी पार्टी को मौका दें सारे मसले हल करेंगे. व्यापारियों को हिस्सा बनाएंगे. अगर हमारे मंत्री या विधायक ने व्यापारियों को परेशान किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 


राहुल गांधी के बयान को बताया खतरनाक


आप नेताओं ने प्रियंका गांधी पर भी निशाना साधा. भगवंत मान ने कहा कि प्रियंका गाँधी उत्तर प्रदेश से आती हैं, इस पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो भी तो भैया हो गई हैं. मान ने कहा कि राहुल गांधी का यह बयान बहुत ही खतरनाक है कि अगर पंजाब में कांग्रेस की सरकार ना बनी तो पंजाब में आग लग जाएगी.


Punjab Election 2022: शिरोमणि अकाली दल को मिली बड़ी कामयाबी, आप के पूर्व सांसद हरिंदर सिंह ने ज्वाइन की पार्टी