आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की एक सूची मंगलवार को जारी की. यह उसकी पांचवीं सूची है. इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की सीट श्री चमकौर साहिब से आप उम्मीदवार का भी नाम है. आप ने चन्नी के खिलाफ डॉक्टर चरनजीत सिंह को उम्मीदवार बनाया है.आप अबतक 117 में से 88 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. साल 2017 के चुनाव में आप ने 20 सीटें जीती थीं.
पंजाब की किस सीट से कौन लड़ेगा चुनाव
आप की ओर से जारी सूची के मुताबिक डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा, राजा सांसी से बलदवे सिंह मेडियन, कपूरथला से मंजू राना, शाहकोट से रतन सिंह काकरकलां, जलंधर वेस्ट से शीतल अंगरूल, आदमपुर से जीतलाल भट्टी, बांगा से कुलजीत सिंह सरहाल, श्री चमकौर साहिब से डॉक्टर चरनजीत सिंह, एसएएस नगर से कुलवंत सिंह, बस्सी पठाना से रूपिंदर सिंह हैपी, लुधियाना साउथ से राजिंदर पाल कौर चिन्ना, फीरोजपुर सिटी से रनवीर सिंह भुल्लर, बठिंडा शहर से जगरूप सिंह गिल, आमरगढ़ से जसवंत सिंह गुज्जूमाजरा और नाभा से गुरदेव सिंह देव मान को उम्मीदवार बनाया गया है.
इस तरह से आप अब तक 88 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. पंजाब की विधानसभा में 117 सीटें हैं. इस तरह से उसे 29 सीटों पर अभी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करना बाकी है. साल 2017 में हुए पंबाज विधानसभा के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 20 सीटें जीती थीं.