Punjab Election 2022: अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा, कहा- कांग्रेस के 25 विधायक और 2-3 सांसद उनके संपर्क में
Punjab Election 2022: आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने कहा कि विधायकों को तोड़ना गंदी राजनीति है. उन्होंने कहा कि वो पंजाब कांग्रेस के कचरे को अपनी पार्टी में लेना नहीं चाहते हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAM ADMAI PARTY) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) ने कहा है कि पंजाब (Punjab) में कांग्रेस (Congress) के बहुत से एमएलए उनके संपर्क में हैं. लेकिन मैं कांग्रेस का कचरा लेना नहीं चाहता हूं. केजरीवाल मंगलवार को अमृतसर में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को अमृतसर में शिक्षकों के साथ संवाद किया. इस दौरान ही उन्होंने यह बात कही. उन्होंने कहा, ''देखिए हर पार्टी में यह होता है कि जिसे टिकट नहीं मिलता है, वह नाराज हो जाता है. उसे मनाने की कोशिश की जाती है. कुछ लोग मान जाते हैं और कुछ नाराज होकर दूसरी पार्टियों में चले जाते हैं. कांग्रेस के भी कुछ लोग हमारे संपर्क में हैं. लेकिन हम उनका कचरा लेना नहीं चाहते हैं.''
केजरीवाल ने कहा, नहीं चाहिए कांग्रेस का कचरा
उन्होंने कहा, ''अगर हम उनका कचरा लेना चालू कर दें तो मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि शाम तक कांग्रेस के 25 एमएलए हमारी पार्टी में होंगे. हमारे तो 2 ही गए हैं. लेकिन मैं चैलेंज करता हूं कि उनके 25 एमएलए और 2-3 एमपी हमारे संपर्क में हैं और वो आना चाहते हैं.'' केजरीवाल ने कहा कि यह गंदी राजनीति है. हमें इस राजनीति में नहीं पड़ना है.
अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस पर पंजाब का खजाना लूटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल तक पंजाब को लूटा और अब कह रहे हैं कि खजाना खाली हो गया. उन्होंने पूछा कि किसने खाली किया खजाना, जब 5 साल तक आपकी ही सरकार थी. उन्होंने कहा कि उनको जांच करने भी आता है और खाली खजाने को भरना भी.
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के प्रमुख ने पंजाब की शिक्षा व्यवस्था में आमूल-चूल परिवर्तन. ठेके पर काम कर रहे शिक्षकों को परमानेंट नौकरी देने, ट्रांसफर पॉलिसी को पारदर्शी बनाने, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न कराने, सभी खाली पदों को भरने, शिक्षकों को विदेश में ट्रेनिंग दिलवाने, समय पर प्रमोशन देने और इलाज की कैशलेश व्यवस्था करने का वादा किया.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

