आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए. केजरीवाल ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आम आदमी पार्टी कभी भी राष्ट्रीय सुरक्षा से समझौता नहीं करती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करने पंजाब जाने वाले हैं. पीएम की 5 जनवरी को पंजाब में होने वाली रैली सुरक्षा कारणों से स्थगित कर दी गई थी.
अरविंद केजरीवाल ने क्या-क्या आरोप लगाए
प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि अगर हम पंजाब की सत्ता में आए तो हम पंजाब और देश में सुरक्षा के मुद्दे पर केंद्र के साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए लेकिन राजनीति दोनों तरफ से की गई. केजरीवाल ने कहा कि पंजाब को हराने के लिए सारी पार्टियां फिर से इकट्ठी हो गई हैं. इस बार पूरा पंजाब मिलकर इन पार्टियों को हराएगा. कांग्रेसी एक दूसरे को हराने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब में भ्रष्टाचार बहुत हुआ है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सारी पार्टियां मुझे और भगवंत मान को गाली देती हैं. अमित शाह कल आए मुझे गालियां देते रहे. प्रियंका गांधी मुझे गाली देती हैं, चन्नी साहब भी ये कर रहे हैं, आम आदमी पार्टी को गाली दे रहे हैं. हमारा कसूर कया है? सब लोग एक होकर गाली दे रहे है. हम कर क्या रहे है, हम ईमानदार सरकार देने का वादा कर रहे हैं. स्कूल और अस्पताल अच्छा करने की बात कर रहे हैं, और क्या कर रहे है हम.
PM Modi In Punjab: पीएम मोदी की रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, एसकेएम ने किया विरोध का एलान
पंजाब के लोगों से अरविंद केजरीवाल ने क्या अपील की
उन्होंने पंजाब के लोगों से अपील की कि ऐसे सभी लुटेरे पार्टियों को हराना है और एक अच्छा सिस्टम और एक अच्छी सरकार बनानी है. उन्होंने कहा कि चुनाव में अब दो-चार दिन बचे हैं, ऐसे में दारू और पैसे बाटे जाएंगे. उन्होंने लोगों से इन चीजों से बचने और अपने बच्चों और परिवार के बारे में सोचने की अपील की.