Punjab Assembly Election 2022: 'थानेदार की पैंट गीली' वाले बयान पर राघव चड्ढा का पलटवार, बोले- पंजाब पुलिस को सिद्धू ने किया बदनाम
चंडीगढ़ में आप नेता राघव चड्ढा ने कहा कि आप पार्टी की सरकार बनेगी तो पंजाब पुलिसकर्मियों को इज्जत की नौकरी देंगे. पंजाब पुलिस से पुलिस का काम कराएंगे. सब्जी लेकर आओ, पैर दबाओ, यह सब नहीं कराएंगे.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. इस बीच चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) को मिली जीत के बाद पार्टी नेताओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं. यही कारण है आप नेता इन दिनों मौजूदा कांग्रेस सरकार पर जमकर प्रहार कर रहे हैं. इसी कड़ी में चंडीगढ़ पहुंचे आप नेता (Raghav Chadha) ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है.
दरअसल नवजोत सिंह सिद्धू ने एक राजनीतिक कार्यक्रम में विधायक नवतेज चीमा की पीठ पर हाथ रखते हुए कहा था कि अगर ये दबंग विधायक चिल्ला दे तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है. सिद्धू के इस बयान पर राघव चड्ढा ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा "पुलिस में एक-दो खराब अफसर होते हैं. सारी पुलिस को अपमानित करना सिद्धू और चन्नी साहब को शोभा नहीं देता. यह वो पुलिस बल हैं, जो शहीद होने से पहले नहीं सोचते और 24-24 घंटे सुरक्षा में तैनात रहते हैं."
पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल करती है कांग्रेस: राघव चड्ढा
उन्होंने कहा कि सिद्धू का बयान तब आया जब उनकी सुरक्षा में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और जवान के लोग लगे थे. कांग्रेस पुलिस का राजनीतिक इस्तेमाल करती है. लोगों को थाने से छुड़ाने के लिए विधायक फोन करते हैं. कांग्रेस सरकार पुलिस का शोषण करती है. पुलिस 24 घंटे काम करती है लेकिन कांग्रेस सरकार पुलिस कर्मियों को 100 रुपये महीना खाना देती है. उन्होंने आगे कहा कि पंजाब सरकार पुलिस के काम में राजनीतिक हस्तक्षेप बंद कर देगी तो नशा बंद हो जाएगा.
राघव चड्ढा बोले- कांग्रेस को वोट देना मतलब अपना वोट खराब करना
इस दौरान राघव चड्ढा ने कहा "आप पार्टी की सरकार बनेगी तो पंजाब पुलिसकर्मियों को इज्जत की नौकरी देंगे. पंजाब पुलिस से पुलिस का काम कराएंगे. सब्जी लेकर आओ, पैर दबाओ, यह सब नहीं कराएंगे" उन्होंने कहा कि आप की सरकार में पंजाब पुलिस में राजनीतिक दखलंदाजी बंद करेंगे. पंजाब पुलिस को सिद्धू ने बदनाम किया. उन्हें चुनौती देता हूं कि बिना सुरक्षा के वो पंजाब में घूम कर दिखाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस को वोट देना मतलब कि अपना वोट खराब करना है.
ये भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: पंजाब में कितने नेता बदल चुके हैं दल, बीजेपी में क्यों जा रहे हैं कांग्रेसी?
Covid Vaccination: 1 जनवरी से बिना पूर्ण टीकाकरण चंडीगढ़ के शिक्षण संस्थानों में नहीं मिलेगी एंट्री