पंजाब चुनाव के लिए कांग्रेस रविवार को अपने मुख्यमंत्री पद के चेहरे का ऐलान कर सकती है. इसी बीच कांग्रेस को एक परेशान करने वाली खबर आई है. आम आदमी पार्टी एक के विधायक ने दावा किया है कि पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने राजनीति से संन्यास ले लिया है. 


आम आदमी पार्टी के विधायक ने किया दावा


खरार से आम आदमी पार्टी के विधायक कंवर संधू ने एक ट्वीट में लिखा, ''बहुत सी बुरी खबरें पंजाब से आ रही हैं. अभी पता चला है कि सुनील जाखड़ ने राजनीति छोड़ने का फैसला किया है, वो पंजाब कांग्रेस के सदस्यों की निराधार और गैरजिम्मेदार टिप्पणियों से आहत हैं. यह देखकर दुख हो रहा है कि एक अच्छा नेता इस तरह से राजनीति से विदा हो रहा है.''






संधू ने यह भी कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जाखड़ अपने निर्णय पर पुनर्विचार करेंगे. उन्होंने लिखा है, ''एक पत्रकार होने की वजह से मैं सुनील जाखड़ को जानता हूं. वह अच्छे इंसान और पुराने दोस्त हैं. मुझे उम्मीद है कि वो राजनीति छोड़ने के अपने फैसले पर फिर से विचार करेंगे. वो अपने मजाकिया वन लाइर्नस से हमें प्रोत्साहित करते रहेंगे और उनके काव्य कौशल का लाभ भी हमें मिलता रहेगा.''


सुनील जाखड़ ने किया था दावा


सुनील जाखड़ ने एक दिन पहले ही कहा था कि पिछले साल सितंबर में जब कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने का फैसला लिया गया तो कांग्रेस के 79 में से 42 विधायक उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के पक्ष में थे. उनका कहना था कि चरणजीत सिंह चन्नी के पक्ष में केवल 2 विधायक थे. 


UP CMs Arm Collection: कोई रखता है पिस्टल तो कोई रिवॉल्वर, यूपी सीएम रह चुके इन 6 नेताओं के पास जानिए कौन से हथियार


कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद सिद्धू के लिए जाखड़ को उनके पद से हटा दिया गया था. कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू के विवाद के बाद सुनील जाखड़ को पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष का प्रमुख बनाया गया था.  


जनता से मिली राय के आधार पर कांग्रेस आज इस बात की घोषणा करने वाली है कि उसका मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है. मुकाबला मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू में है. 


UP School Reopen: यूपी में सोमवार से खुलेंगे 9 से 12वीं तक के स्कूल-कॉलेज, करना होगा कोरोना प्रोटोकॉल का पालन