Punjab Assembly Election 2022: पंजाब चुनाव (Punjab Election) के लिए आज सभी 117 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस दौरान सभी पार्टी के दिग्गज नेता मतदान केंद्र पर जाकर वोट डाल रहे हैं. वहीं एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को मोगा (Moga) में प्रशासन ने पोलिंग बूथ (Polling Booth) पर जाने से रोक दिया है. यहां पर उनकी बहन मालविका (Malvika) कांग्रेस (Congress) के टिकट पर चुनावी मैदान में हैं.
क्या है मामला
चुनाव आयोग ने एक्टर सोनू सूद को पोलिंग बूथ पर जाने से रोक दिया है. उनपर आरोप लगा है कि वे वोटरों को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे थे. जिसकी शिकायत शिरोमणी अकाली दल ने आयोग की. जिसके बाद सोनू सूद की गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. वहीं एक्टर ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि वो केवल पोलिंग बूथों का दौरा कर रहे थे.
क्या हुआ एक्शन
वहीं उनकी अकाली दल की शिकायत पर एक्शन लिए जाने की जानकारी मोगा जिला के पीआएओ प्रभदीप सिंह ने दी. उन्होंने कहा, "सोनू सूद एक पोलिंग बूथ के अंदर जाने की कोशिश कर रहे थे. इस दौरान उनकी कार जब्त की गई और उन्हें घर भेजा गया. अगर वे घर से बाहर निकलेंगे तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
कब आएगा रिजल्ट
बता दें कि पंजाब में एक चरण में चुनाव हो रहा है. जिसके अंतर्गत आज सभी 117 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. पंजाब के चुनाव का रिजल्ट अन्य चार राज्यों के साथ 10 मार्च को आएंगे.
ये भी पढ़ें-