(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Election 2022: जेपी नड्डा का Ropar की जनसभा में विपक्ष पर आरोप, कहा- किसी ने भी करतारपुर कॉरिडोर की...
Punjab Election: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Naddda) ने बीजेपी के लिए पंजाब (Punjab) के रोपड़ (Ropar) में एक चुनावी जनसभा करतापुर कॉरिडोर को लेकर बड़ा आरोप लगया है.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब चुनाव (Punjab Election) को लेकर हर पार्टी अब पूरा जोर शोर लगाकर जनता को अपने पाले में लाना चाहती है. वहीं आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP Chief JP Naddda) भी पंजाब पहुंचे. उन्होंने रोपड़ (Ropar) में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान जेपी नड्डा ने रोपड़ के लोगों से पंजाबी भाषा में संवाद शुरू किया. वहीं करतापुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा है.
PM Modi को दिया श्रेय
जेपी नड्डा ने बीजेपी के लिए पंजाब के रोपड़ में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा, "किसी ने भी करतारपुर कॉरिडोर की सुध नहीं ली. आप ने नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनाया, उन्होंने पाकिस्तान (Pakistan) से बातचीत की. उन्होंने 120 करोड़ रुपए खर्च करके कॉरिडोर बनाकर दिया. आज आप वहां दर्शन करने के लिए जा सकते हैं." जेपी नड्डा ने कहा कि सिख (Sikhism) भाईयों के लिए जो काम देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है वो काम किसी ने नहीं किया है. आज विदेश में रहने वाले हर सिख भाई का लगाव हर मंदिर साहब (Sri Harmandir Sahib) से है. जो भी विदेश से आता है वो यहां जरूर आता है.
लंगर पर से पीएम ने हटाया टैक्स
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, "पहले जो विदेश में रहने वाले सिख या हिंदू भाई हरमंदिर साहब में दान देना चाहते थे वे नहीं दे सकते थे. क्योंकि पहले फॉरेन रेगुलेशन कॉन्ट्रीब्युशन एक्ट (Foreign Contribution Regulation Act) के तहत उन्हें दान देने की आजादी नहीं थी. ये मोदी थे जिन्होंने एफसीआरए (FCRA) का अप्रुवेल हरमंदिर साहब को दिलाया. आज दुनियाभर के लोग हरमंदिर साहब के विकास के लिए अपना सहयोग दे सकते हैं. पहले गुरूद्वारे पर देशभर में टैक्स लगता था. प्रधानमंत्री मोदी जी ने गुरूद्वारे के लंगर पर से टैक्स हटा दिया है."
ये भी पढ़ें-
Punjab Election 2022: संयुक्त किसान मोर्चा का एलान- PM Modi के पंजाब दौरे का किसान करेंगे विरोध