पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के चेहरा और सांसद भगवंत मान ने शनिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मान ने उम्मीद जताई की उन्हें लोगों का प्यार मिलेगा. उन्होंने कहा कि पंजाब की जनता बदलाव चाहती है.


भगवंत मान का कैरियर ग्राफ


भगवंत मान ने संगरूर जिले की धूरी विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस समय वो संगरूर के लोकसभा सदस्य हैं. संगरूर के सातोज गांव में 1973 में पैदा हुए भगवंत मान ने अपना करिअर एक कॉमेडियन के रूप में शुरू किया था. भगवंत का टीवी शो 'जुगनू मस्त-मस्त' काफी लोकप्रिय था. वो कॉमेडी छोड़कर 2011 में राजनीति में आ गए थे. आप में आने से पहले वो मनप्रीत सिंह बादल की पंजाब पिपुल्स पार्टी में थे. उन्होंने 2012 का चुनाव लहरागागा विधानसभा सीट से लड़ा था. लेकिन उन्हें हार का सामना करा पड़ा था. 


Punjab Election 2022 : नवजोत सिद्धू ने अमृतसर ईस्ट विधानसभा सीट से भरा नामांकन, जानें पर्चा भरने के बाद क्या बोले


इसके बाद उन्होंने 2014 में आम आदमी पार्टी का रुख किया. आप ने उन्हें 2014 के लोकसभा चुनाव में संगरूर सीट से टिकट दिया. वो इस चुनाव में जीते भी. भगवंत मान की पंजाब की राजनीति में महत्व उस समय से बढ़ गया जब उन्होंने वरिष्ठ नेता सुखदेव सिंह ढींढसा को हरा दिया. ढिंढसा शिरोमणि अकाली दल में थे. भगवंत मान संगरूर लोकसभा सीट से 2014 और 2019 में चुनाव जीत चुके हैं.


साल 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा में 77 सीटें जीती थीं. आम आदमी पार्टी 20 सीटें जीतक दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. वहीं शिरोमणि अकाली दल के हिस्से में 18 सीटें आई थीं. इस बार पंजाब में मतदान 20 फरवरी को कराया जाएगा. मतगणना एक साथ 10 मार्च को कराई जाएगी.


 







HTET Result 2021: हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के नतीजे घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करें परीक्षा परिणाम