Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी दौरान पंजाब में अमृतसर पूर्व सीट से नवजोत सिंह सिद्धू और बठिंडा से कांग्रेस उम्मीदवार मनप्रीत सिंह बादल ने भी नामांकन दाखिल कर दिया है. नामांकन पत्र के दौरान दोनों कांग्रेस उम्मीदवारों ने अपनी संपत्ति का ब्योरा दिया है. जिसमें बताया गया है कि पिछले पांच सालों के दौरान सिंद्धू की संपत्ति 1.20 करोड़ कम हुई है. जबकि मनप्रीत सिंह बादल की संपत्ति पांच सालों में करीब दोगुनी हो गई है.


सिद्धू की संपत्ति
अपने नामांकन पत्र के दौरान दिए गए हलफनामें में नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी पूरी संपत्ति का ब्योरा दिया है. जिसके अनुसार पिछले पांच सालों में उनकी संपत्ति में करीब 1.26 करोड़ की कमी आई है. 2017 में दी गई जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू की चल-अचल संपत्ति मिलाकर 45.9 करोड़ थी. वहीं 2022 में दी गई जानकारी के अनुसार इनकी चल-अचल संपत्ति 44.64 करोड़ हो गई है. साल 2017 में नवजोत सिंह सिद्धू की चल संपत्ति 6.94 करोड़ थी जो 2021 में कम होकर 3.30 करोड़ हो गई है. वहीं 2017 में इनकी अचल संपत्ति 39 करोड़ थी जबकि 2021 में वो बढ़कर 41.35 करोड़ हो गई है. 


मनप्रीत बादल की संपत्ति
मनप्रीत बादल ने अपने नामांकन पत्र में संपत्ति का विस्तृत व्योरा दिया है. जिसके अनुसार 2017 के मुकाबले उनकी संपत्ति करीब दोगुनी हो गई है. इनकी कुल संपत्ति 2017 में 40.4 करोड़ थी जो 2021 में 72.7 करोड़ हो गई है. इनकी चल संपत्ति 2017 में 21.67 लाख रुपये थी. जो 2021 में बढ़कर 50.95 लाख रूपए हो गई है. यानि चल संपत्ति में दोगुना से ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. वहीं अचल संपत्ति की बात करें तो 2017 में 36.7 करोड़ रुपये थी. जो 2021 में कम होकर 33.9 करोड़ रुपये रह गई है. जानि अचल संपत्ति में 2.8 करोड़ की कमी आई है.


ये भी पढ़ें-


2 Years of Covid In Punjab: पंजाब में अबतक कोरोना के 7 लाख से ज्यादा मामले दर्ज, इतने लोगों को लगी वैक्सीन


Punjab Polls of Poll: जानिए- पंजाब के सर्वे में कांग्रेस, आप, अकाली दल और बीजेपी में किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमान, किसकी बन सकती है सरकार