Punjab Election 2022: सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई ने की बगावत, किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान
Punjab Election: पंजाब में कांग्रेस द्वारा उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब बगावत का दौर शुरु हो गया है. पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के भाई ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब में कांग्रेस की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब में अंदरुनी कलह से जुझ रही कांग्रेस पार्टी के लिए एक और बड़ा झटका लगा है. मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी ने अब पार्टी के खिलाफ बगावत कर दी है. मनोहर सिंह चन्नी ने पंजाब विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है.
बस्सी पठाना सीट से लडेंगे चुनाव
पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उम्मीदवारों की घोषणा होते ही पंजाब में कांग्रेस की कलह और बढ़ गई है. उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम नहीं होने के कारण मुख्यमंत्री चरणजी सिंह चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी ने पार्टी से बगावत कर दिया है. कांग्रेस से नराज मनोहर सिंह चन्नी ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. मनोहर सिंह चन्नी ने एबीपी माझा से बात करते हुए कहा कि वो बस्सी पठाना विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.
चचेरे भाई भी बीजेपी में
बस्सी पठाना सीट से अपनी निर्दलीय दावेदारी का दावा कर रहे मुख्यमंत्री के भाई मनोहर सिंह ने कहा, "पार्टी के प्रधान ने उन्हें टिकट नहीं मिलने दिया." मुख्यमंत्री के भाई ने कैबिनेट मंत्री गुरकीरत कोटली के खिलाफ भी भड़ास निकली. चन्नी के भाई मनोहर सिंह चन्नी अपने इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इससे पहले 11 जनवरी को चरणजीत सिंह चन्नी के चचेरे भाई जसविंदर सिंह धालीवाल बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्होंने पंजाब के प्रभारी और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ली थी. बता दें कि पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धु के सुर अब भी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ हैं. वहां सिद्धू ने चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम चेहरा नहीं बनाने की बात कही है.
ये भी पढ़ें-
UP Election: राकेश टिकैत ने जनता से की योगी आदित्यनाथ को जिताने की अपील, जानिए और क्या कहा