Punjab Assembly Election 2022: जैसे- जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है, वैसे नेता पार्टी बदल रहे हैं. पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद पार्टी के बड़े नेता लाली मजीठिया आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. लाली मजीठिया ने दो दिन पहले ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था. लाली मजीठिया ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में पार्टी का दामन थामा. इस दौरान पंजाब में आप नेता भगवंत मान भी मौजूद रहे.




लाली मजीठिया का कांग्रेस पर आरोप
आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल आज अमृतसर के दौरे पर हैं. अमृतसर में ही शनिवार को लाली मजीठिया ने अरविंद केजरीवाल की उपस्थिति में आप का हाथ थामा. इस दौरान आप पंजाब के चुनाव प्रभारी राघव चड्ढा के साथ भगवंत मान भी मौजूद रहे. कांग्रेस के बड़े नेता रहे लाली मजीठिया ने दो दिन पहले ही पार्टी छोड़ी थी. उसके बाद से ही मजीठिया के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की चर्चा चल रही थी. लाली मजीठिया ने कांग्रेस छोड़ने पर कहा कि पंजाब में कांग्रेस ड्रग्स और बेअदबी जैसे घटनाओं को रोकने में नकाम रही है. कई ऐसे मुद्दे रहे जिसका हल निकालने में कांग्रेस पार्टी असफल रही जिसके कारण मैंने पार्टी छोड़ दी. 




अपने वादों को दोहराया
बता दें कि अरविंद केजरीवाल अमृतसर के दौरे पर हैं. जहां उन्होंने श्री राम तीर्थ में माथा टेका और उन्होंने जनता से अपने सभी चार वादों को फिर से दोहराया. आप संयोजक ने कहा कि पंजाब में सरकार बनने पर एसी एसटी समाज के बच्चों को फ्री में अच्छी शिक्षा दी जाएगी. डॉ. भिमराव अंबेडकर का सपना था की देश का बच्चा शिक्षित हो जिसको पूरा करने का हम प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर सीवरेज में घुसकर मजदूरों को सफाई नहीं करनी पड़ेगी हम नई मशीनों के जरिए सीवरेज की सफाई करेंगे. 


ये भी पढ़ें-


PM Kisan Yojana: पीएम मोदी ने जारी की किसान सम्मान निधि की 10वीं किश्त, आपको पैसा मिला या नहीं ऐसे चेक करें


Corona Vaccination in Punjab: पंजाब में कितने करोड़ लोगों का हो चुका है टीकाकरण, कितनों को लगनी है दूसरी डोज, क्या कहते हैं आंकड़े