कांग्रेस (Congress) नेता और सासंद मनीष तिवारी (Manish Tiwari) ने कहा है कि अंदर-बाहर वाला मुद्दा सिर्फ पंजाब तक सीमित नहीं है. दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब लोग किसी और प्रदेश में काम करने जाते हैं तो वहां के मूल निवासी इस चीज को कभी-कभी ठीक से नहीं लेते. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjit Singh Channi)के यूपी-बिहार पर दिए बयान पर तिवारी ने कहा, ''उन्होंने (चन्नी ने) स्पष्टीकरण दे दिया है, अब इसपर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं.'' 


यूपी-बिहार पर चरणजीत सिंह चन्नी कहा क्या था


पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का एक बयान सामने आया था. इसमें उन्होंने कहा था, ''यूपी, बिहार और दिल्ली के भइये पंजाब में राज करना चाहते हैं. उन्हें घुसने नहीं देना है.'' चन्नी मंच से जब यह बात कह रहे थे, उस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी उनके साथ थीं. वो चन्नी के बयान पर तालियां बजा रही थीं. 


CM Channi Statement: चन्नी के खिलाफ पटना के थाने में FIR दर्ज, BJP कार्यकर्ताओं ने की गिरफ्तारी की मांग


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी साधा निशाना


चरणजीत सिंह चन्नी के इस बयान की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई विपक्षी नेताओं ने आलोचना करते हुए कांग्रेस पर हमला बोला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को पंजाब के अबोहर में आयोजित एक चुनावी रैली में इस बयान को लेकर पूछा, ''संत रविदास का जन्म उत्तर प्रदेश में हुआ था. क्या आप उन्हें पंजाब से निकाल देंगे. गुरु गोबिंद सिंह का जन्म कहां हुआ था. उनका जन्म पटना साहिब में हुआ था. आप कहते हैं कि बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे. क्या आप गुरु गोबिंद सिंह जी का अपमान करोगे. क्या आप गुरु गोबिंद सिंह जी का अपमान करोगे. संत रविदास जी ने समाज का बहुत कल्याण किया और उनका जन्म काशी में हुआ था. वो कहते हैं कि यूपी और बिहार के लोगों को घुसने नहीं देंगे.'' 


Punjab Election: कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर, एक साथ नज़र आए चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू


इस बयान को लेकर हुई चौतरफा आलोचनाओं के बाद चन्नी ने गुरुवार को सफाई दी. उन्होंने कहना था कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. चन्नी ने कहा, ''दुर्गेश पाठक, संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जैसे लोग बाहर से आकर पंजाब में खलल डालते हैं, मैंने उनके बारे में बात की, लेकिन जो लोग उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान से पंजाब में आते हैं और पंजाब में काम करते हैं, पंजाब भी उनका उतना ही है जितना हमारा है.''