Punjab Election 2022: पंजाब में कांग्रेस सीएम के चेहरे के साथ लड़ेगी चुनाव, आज राहुल गांधी कर सकते हैं बड़ा एलान
Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस आज अपने चुनाव अभियान का आगाज करने जा रही है. इस दौरान पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अमृतसर में होंगे. जहां वे सीएम पद के उम्मीदवार का एलान करेंगे.
Punjab Assembly Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर हर पार्टी अब पूरे जोर शोर के साथ अपने-अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने में लगी है. पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने वाला है. आम आदमी पार्टी ने पंजाब में भगवत मान को पार्टी की ओर से सीएम का चेहरा घोषित कर दिया है. ऐसे में आज कांग्रेस भी सीएम चेहरे की घोषणा कर सकती है.
कहां होगा एलान
गुरूवार को पंजाब में कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरूआत करने जा रही है. पार्टी के प्रचार अभियान की शुरूआत पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी करेंगे. राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के साथ पहले अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकेंगे. इसके बाद वे जालंधर की वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि राहुल गांधी अपनी इस रैली के दौरान पंजाब कांग्रेस के सीएम कैडिंडेट का एलान कर सकते हैं. हालांकि अब तक पंजाब चुनाव में कांग्रेस किसी भी चेहरे के एलान बचती रही है. जबकि इस दौरान लोग तमाम तरह के दावे कर रहे हैं.
क्या है अभी रणनीति
पंजाब कांग्रेस में विधानसभा चुनाव को लेकर बार बार अनबन की खबरें आ रही हैं. पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू, सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा सुनील जाखड़ा को लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. हालांकि पंजाब सरकार के कई मंत्री सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम का चेहरा बता रहे हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू ने भी कई बार अपने बयान से सीएम पद के दावेदार होने का इशारा किया. इसी बीच पार्टी में सीएम उम्मीदवार को लेकर हुए सर्वे में चरणजीत सिंह चन्नी सभी नेताओं से भारी पड़े. बता दें कि पार्टी ने 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान कैप्टन अमरिंदर सिंह को अपना सीएम पद का उम्मीदवार बनाया था.
ये भी पढ़ें-
Punjab Weather Report: पंजाब में अभी नहीं पलटेगा मौसम, शीत लहर और कोहरे में ही काटनी पड़ेगी जनवरी