Punjab Assembly Election 2022: आप पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को गुरुदासपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस सहित अकाली परिवार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान पंजाब में किए गए सभी वादों को भी फिर एक बार याद दिलाया. इसके अलावा उन्होंने लोगों से पांच साल आप सरकार को मौका देने की अपील की.
इन जिलों को बताया देशभक्त
आप पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुरुदासपुर में शुक्रवार को एक चुनावी जनसभा में हिस्सा लिया. उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पठानकोर्ट और गुरुदासपुर से सबसे ज्यादा लोग सेना में जाते हैं. मैंने ऐसा सुना है कि यहीं के लोग सबसे ज्यादा शहीद भी होते हैं. तो ये दोनों जिले एक तरह से देशभक्तों के जिले हैं.
उन्होंने पंजाब की कानून व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि यहां माहौल खराब करने की कोशिश हो रही है. हर बार चुनाव से पहले ही ऐसा क्यों होता है. पिछली बार जब यहां बेअदबी की घटना हुई थी तब बादल सरकार थी, उसके बाद कैप्टन आए और अब चन्नी है. यानि सीएम बदल गए लेकिन 2015 में हुए बेअदबी कांड में आज तक दोषियों को सजा नहीं मिली. पंजाब की सरकारें संदेश दे रही हैं कि ये चलता रहेगा, हम कुछ नहीं करेंगे और हम तुम्हारे साथ खड़े हैं.
छह महीने में खत्म कर देंगे
अरविंद केजरीवाल ने पंजाब की सरकार को कमजोर बताते हुए कहा कि ये आपस में लड़ रहे हैं. ये मंत्री मंत्री के खिलाफ लड़ रहा है, कांग्रेस का अध्यक्ष मुख्यमंत्री के खिलाफ लड़ रहा है. पंजाब को इतनी कमजोर सरकार नहीं चाहिए. आज की मौजूदा सरकार में पुलिस भर्ती की रेट चल रही है. पुलिस भर्ती पैसे ले-देकर होती है, हम इसे और पुलिस के कामकाज में दखल को बंद करेंगे. बेअदबी और बम ब्लास्ट के सभी पुराने कांड की जांच कराएंगे और मास्टरमाइंड को जेल में चक्की पिसवाएंगे. बॉर्डर के एक-एक इंच की सुरक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार आएगी तो हम छह महीने में पंजाब से नशा खत्म कर देंगे
हमें भी पांच साल मौका दें
दिल्ली में जब हमारी सरकार बनी तो दिल्ली में बिजली की खराब स्थिति थी. हमने हर जगह जा जा कर ट्रांसफर्मर बदलवाए. आज दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है. सब आरोप लगा रहे हैं कि केजरीवाल खजाना लुटा रहा है. चन्नी साहब को हर महीने पांच हजार युनिट फ्री बिजली मिलती है. मैंने कसम खाई है जो जो चीजें इन नेताओं को मुफ्त मिलती हैं वो हम आम लोगों को सब सुविधाएं देंगे. एक नेता हजार करोड़ के कार पर घुमता है और बोलता है कि महिलाओं को एक हजार रुपए मिलेंगे तो गलत काम करेंगी. नेताओं ने राज्य का खजाना लुट रखा है.
उन्होंने कहा कि आज कल चन्नी साहब मेरे से मुकाबला कर रहे हैं. मुझे गुली डंडा और कंचे खेलना नहीं आता. मुझे स्कूल बनाना आता है, मुझे अस्पताल बनाना आता है. आपने कांग्रेस सरकार को 25 साल दिए, आपने बादल परिवार को 19 साल दिए. आप मुझे पांच साल दें अगर मैंने किए गए वादे पूरे नहीं किए तो मैं अगली बार वोट मांगने आऊंगा तो लात मारकर भगा देना.
ये भी पढ़ें-