Punjab Assembly Election 2022: पंजाब (Punjab) के विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर राजनीति का पारा हर दिन चढ़ते जा रहा है. कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) द्वारा केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए गए. जिसके बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet Singh Channi) ने अलगाववादी संगठन से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के संबंधों की जांच की मांग की. इसके बाद गृहमंत्रालय ने जांच शुरू करने का फैसला लिया है.


किसने दिए जांच के आदेश
पंजाब के सीएम चन्नी ने आरोप लगाया था सिख फॉर जस्टिस आप के साथ लगातार संपर्क में है. ये भी आरोप था कि एसएफजे ने इन चुनावों में आप को समर्थन देने को कहा है. इसके अलावा कुमार विश्वास के आरोपों पर भी जांच करवाने की मांग की गई है. गृहमंत्रालय ने अब सीएम चन्नी की चिट्ठी पर संज्ञान लिया है और इस मामले की जांच शुरू करने का फैसला किया है. इसको लेकर सीएम ने गृहमंत्री को एक पत्र लिखा था. अब गृहमंत्री अमित शाह ने चन्नी के पत्र के जवाब में पक्ष लिखा है. गृहमंत्री ने लिखा कि देश की अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी. 



सीएम चन्नी ने क्या लिखा
बता दें कि पंजाब के सीएम चन्नी ने शुक्रवार को इस मामले में पत्र ट्वीट किया. पत्र के साथ ट्वीट में कहा, "मैं पंजाब सीएम के तौर पर, मैं कुमार विश्वास के वीडियो के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस मामले में जांच के आदेश देने की मांग करता हूं. राजनीति एक तरफ है, लेकिन पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ने में भारी कीमत चुकाई है. ऐसे में माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरुरत है." इसके पहले पीएम मोदी ने भी केजरीवाल पर लगे आरोपों को लेकर अबोहर में एक रैली के दौरान केजरीवाल पर सवाल खड़े किए. 


ये भी पढ़ें-


Bihar Politics: पूरे परिवार के साथ 'बड़ी मां' से मिलने पहुंचे चिराग, 44 सालों बाद दोनों मां ने एक साथ दिया आशीर्वाद


Punjab Election 2022: पंजाब में प्रचार थमने से कुछ घंटे पहले चरणजीत सिंह चन्नी बोले- भले मैं सीएम कैंडिडेट हूं लेकिन...