Punjab Assembly Election 2022: बिहारियों को लेकर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (CM Charanjeet Singh Channi) के विवादित बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने जोरदार हमला बोला है. उन्होंने सीएम चन्नी के बयान के समर्थन में प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की तालियों पर भी निशाना साधा है.
क्या बोले केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि वह प्रियंका क्या बोलेगी, जो बिहार को गाली देने का काम की और हंस रही थी. चन्नी से गाली दिलवा रही थी. पंजाब की बहू बनकर गुरु गोविंद सिंह को गाली दिलवा रही थी. संत रविदास को गाली दिलवा रही थीं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी पर शायरी में हमला बोलते हुए कहा कि 'कहां अपने दिल से पूछिए परायो दिल का हाल.' गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पर कहा कि परिवार की पार्टी राजतंत्र तो चला गया लेकिन कांग्रेस के अंदर में आज भी राजतंत्र है. बीजेपी में एक चाय बेचने वाला व्यक्ति प्रधानमंत्री बनाया है लेकिन कांग्रेस में नेहरू परिवार को छोड़कर के किसी को नहीं बनाया. पंजाब चुनाव में कांग्रेस निराश और हताश है इसलिए इस तरह का बयान बाजी कर रहे हैं.
कहां पहुंचे गिरिराज सिंह
दरअसल, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह कल देर शाम बिहार के हाजीपुर पहुंचे थे. गिरिराज सिंह एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने वहां पहुंचे थे. तब उन्होंने पंजाब में बिहारियों के अपमान पर सीएम चन्नी के बयान और प्रियंका गांधी के रोगियों को लेकर सवाल किया गया. तो गिरिराज सिंह ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया और परिवार की पार्टी बताते हुए प्रियंका गांधी पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पंजाब में कांग्रेस निराश और हताश है इसीलिए इस तरह का बयान बाजी करते हैं.
ये भी पढ़ें-
UP Election 2022: अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर लगाया बड़ा आरोप, पूछा- गोरखपुर को एक्सप्रेस-वे से क्यों नहीं जोड़ पाए